पाकिस्तानी नागरिकों की हिमाचल सरकार ने नहीं करवाई पहचान: अनुराग ठाकुर
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। निस
प्रदेश में वैध एवं अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार के आदेश के अनुरूप प्रदेश से निष्कासित करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर ने गांधी चौक हमीरपुर में रैली का आयोजन किया. इस रैली में सांसद अनुराग सिंह ठाकुर भी शामिल हुए. इस मौके पर पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान नहीं करने का आरोप लगाते हुए सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, अनुराग ठाकुर ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन भेजकर जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई.
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में वैध एवं अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार के आदेश के अनुरूप प्रदेश से निष्कासित करने को लेकर 2 मई तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है. हिमाचल सहित कांग्रेस और गैर भाजपा शासित राज्यों में आज तक कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही. पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या, आतंकी वारदात को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए हैं, जिनमें से पहला वैध व अवैध पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस भेजने के अलावा इंडस वाटर समझौते को रद्द करना प्रमुख रूप से शामिल हैं".
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तान के पक्ष में आ रहे हैं, जिसका लाभ पाकिस्तानी नेता उठा रहे हैं. उन्होंने प्रश्न उठाया कि कांग्रेस बताएं कि कांग्रेस भारत के साथ है या नहीं?
वहीं, जातीय जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के इतिहास पर नजर दौड़ाए तो स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के बयान व पत्र जातीय जनगणना के विरोध में थे. वर्ष 2004 से 2014 तक देश में यूपीए की सरकार थी और 2011 में जनगणना हुई थी, लेकिन उसे समय कांग्रेस ने जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाई?
उन्होंने कहा कि काका कालेकर की रिपोर्ट को कांग्रेस ने हमेशा लंबित रखा. यही नही मंडल कमीशन को लागू नहीं किया गया. कांग्रेस पार्टी हमेशा से जातीय जनगणना और आरक्षण के खिलाफ रही है. बिहार में हुई जनगणना को भी राहुल गांधी ने फर्जी करार दिया था. जब उनके समर्थन की सरकार वहां चल रही थी, उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस खुद बेनकाब हुई है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.

Comments
Post a Comment