माता चामुंडा जी से कान्हां की नगरी वृंदावन के लिए शुरू हुई HRTC की बस
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा। ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश के वृन्दावन जाने वालों के लिए पथ परिवहन निगम ने बस सेवाल शुरू की है. एचआरटीसी की तरफ से कांगड़ा के प्रसिद्ध श्री चामुंडा देवी मंदिर से वृंदावन धाम तक एयर कंडीशन (एसी) बस सेवा का आगाज हुआ है. बुधवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने श्री चामुंडा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बगवां नगरोटा में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पूरा सफर 650 किमी और 11 घंटे का रहेगा.
जानकारी के अनुसार, कान्हां की नगरी वृंदावन के लिए इस एसी बस का किराया श्रीचामुंडा से वृंदावन का 1216 रुपये रुपये होगा. वहीं, नगरोटा से 1195 रुपये, कांगड़ा से 1147 रुपये, देहरा से 1044 रुपये, ऊना से 898 रुपये, नंगल से 863 रुपये, चंडीगढ़ से 652 रुपये तथा दिल्ली से 235 रुपये किराया लगेगा. पहले दिन चामुंडा से वृंदावन को चार सवारियां मिलीं, जबकि कांगड़ा से सात सवारियों ने बुकिंग करवा रखी थी.
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र पठानिया ने बताया कि बुधवार दोपहर तीन बजे चामुंडा देवी मंदिर के नगरोटा बगवां में हरी झंडी दिखाकर वृंदावन के लिए रवाना किया गया. यह बस नगरोटा बगवां से तीन बजकर 50 मिनट पर चलेगी तथा कांगड़ा बस स्टैंड से 4:40 पर बस रोजाना वृंदावन के लिए रवाना होगी. बस वाया बगलामुखी, ज्वालाजी, देहरा, चंडीगढ़, दिल्ली से होकर अगले सुबह 8:45 बजे वृंदावन पहुंचेगी.बस रोजाना सायं चार बजे वृंदावन से चलकर अगले दिन सुबह 9:50 बजे श्रीचामुंडा पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि यात्री बस यात्रा के लिए एचआरटीसी के पोर्टल से ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं.
बस में सफर कर रहे लोगों ने क्या कहा?
बस में सफर कर रहे दयानंद शर्मा ने कहा कि वृंदावन की सीधी बस सेवा शुरू होना उनके लिए बेहद ही खुशी की बात है. ऐसे वृंदावन जाने के लिए 100 बार सोचना पड़ता है, लेकिन इस बस के शुरू होने से जब मन करने वृंदावन धाम के दर्शन किए जा सकते हैं. हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे.अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह नगरोटा बगवां के लिए गर्व की बात है कि वृंदावन के लिए पहली एसी बस नगरोटा बगवां से रवाना हो रही है.
Comments
Post a Comment