चूड़धार धार्मिक स्थल जानेपर सुक्खू सरकार ने डाला टैक्स, अब देने होंगे इतने रूपये

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
शिमला। वेब डेस्क


 प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार यात्रा पर शुल्क तय किया गया था. एक नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं से शुल्क लिया जाएगा. इस संबंध में विभिन्न शुल्क दरें तय कर दी गई थी, जिन्हें अब लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है. अब इस मामले में बीजेपी ने प्रदेश की सुक्खू सरकार की तुलना मुगल शासन और जजिया से कर डाली. बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस को इस पर आड़े हाथों लिया.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि 'चूड़धार मंदिर में शिरगुल महाराज वहां के लोगों के ईष्ट हैं. चूड़धार में सोलन, शिमला, सिरमौर उत्तराखंड और आस पास के क्षेत्रों के लोग दर्शन के लिए जाते हैं. किसानों की ओर से अपनी फसल का पहला हिस्सा शिरगुल महाज को अर्पित करने की परंपरा हैं. उन शिरगुल महाराज के दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों पर सुक्खू सरकार ने टैक्स लगा दिया है. औरंगजेब तो सिर्फ भक्तों से टैक्स लेता था. जजिया मुगल सिर्फ हिंदू भक्तों से लेते थे, लेकिन जिन घोड़ों और खच्चरों पर सवार होकर भक्त जाएंगे उन घोड़ो और खच्चरों पर भी टैक्स लादने का कुकर्म कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने किया है. इससे पहले भी सुक्खू सरकार 35 हिंदू मंदिरों से धन वसूलने का काम कर चुकी है.'


'सांस लेने पर भी लग जाएगा टैक्स: बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, 'चिंतपूर्णी देवी के मंदिर में भी हवन करने की फीस को तीन गुणा बढ़ा दिया गया है. अब पूजा, हवन करने पर भी टैक्स लगा दिया. मुगल भी शर्मा जाएं ऐसी नीतियां हिमाचल में लाने का काम सुक्खू सरकार ने किया है. हिमाचल में चुनाव से पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे, लेकिन जो सब्सिडी मिलती थी उसे भी समाप्त कर दिया. अस्पताल में पर्ची के 10 रुपये वसूले जा रहे हैं. शौचालय पर टैक्स लगाने का भी निर्णय सुक्खू सरकार ने लिया था. बस इतना ही बचा है कि हिंदुओं के सांसें लेने पर किसी भी दिन कांग्रेस टैक्स लाद सकती है. हिंदुओं को अगर हिमाचल में सांस भी लेनी है तो उसे टैक्स देना पड़ेगा. कांग्रेस के हिंदू विरोधी केंद्रीय नेतृत्व के कारण हिंदुओं के खिलाफ लगातार निर्णय लिए जा रहे हैं. बीजेपी कांग्रेस के इन निर्णयों की निंदा करती है.'


सेंक्चुरी एरिया में आता है चूड़धार
बता दें कि चूड़धार में प्रवेश के लिए विभिन्न श्रेणियों में शुल्क निर्धारित किए गए हैं, जो अलग-अलग प्रकार के यात्रियों के लिए होंगे. इस नई दरों की संरचना ईको डेवलपमेंट (वाइल्ड लाइफ) कमेटी चूड़धार द्वारा की गई है. चूड़धार का पूरा क्षेत्र सेंक्चुरी एरिया है. ऐसे में शुल्क वाइल्ड लाइफ की तरफ से ये शुल्क की दरें निर्धारित की गई हैं.

चूड़धार यात्रा पर शुल्क की नई दरें

  • हिमाचली श्रद्धालु – 20 रुपये प्रति व्यक्ति
  • गैर हिमाचली श्रद्धालु – 50 रुपये प्रति व्यक्ति
  • विदेशी श्रद्धालु – 200 रुपये प्रति व्यक्ति
  • ट्रैकर/हाइकर्स – 100 रुपये
  • कैमरा शुल्क – फोन कैमरे को छोड़कर अन्य कैमरा के लिए 50-100 रुपये
  • मूवी/डाक्यूमेंट्री शूटिंग – 10,000-15,000 रुपये प्रतिदिन
  • शादी की शूटिंग – 3,000 रुपये प्रतिदिन
  • टेंटिंग शुल्क (भारतीय नागरिक) – 200, 300 और 400 रुपये प्रति टेंट
  • टेंटिंग शुल्क (विदेशी नागरिक) – 500 रुपये प्रति टेंट/दिन
  • खच्चर और घोड़े से यात्रा – 100 रुपय

इन्हें दी गई स्वैच्छिक छूट
इन शुल्कों में सोलन, शिमला, और सिरमौर के यात्रियों के लिए स्वैच्छिक छूट दी गई है, जिसमें टेंटिंग शुल्क शामिल नहीं है. इसके साथ साथ चूड़धार यात्रा पर जाने वाली जातर से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं शिरगुल महाराज के मंदिर में जाने वाले सामान, खच्चर व घोड़े अथवा लोगों से भी कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा.

पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में कदम
इस शुल्क व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य चूड़धार यात्रा के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा और पवित्र स्थल की स्वच्छता बनाए रखना है. चूड़धार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और ईडीसी ने इस पहल को अंतिम रूप दिया है. यह शुल्क एक प्रकार का परमिट होगा, जो वन्यजीव अभ्यारण में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को जारी किया जाएगा.

Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए