खेतों में लगी आग को बुझाते झुलसी महिला की मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। सोनम ठाकुर
पुलिस थाना जवाली के पल्ली गांव में खेतों में लगी आग को बुझाते हुए बुजुर्ग महिला की झुलसकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलो देवी (65) शनिवार सुबह घर से खेतों में लगी आग को बुझाने निकली थी, जो आग की लपटों में घिर गई।
महिला ने बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन वह खेतों में गिर गई। महिला को खेतों में गिरा देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया। जिस पर महिला के परिजन खेत में पहुुंचे और उसे तुरंत सिविल अस्पताल फतेहपुर उपचार के लिए ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, जवाली थाना के एसएचओ नीरज राणा ने कहा पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ब्यूरो कांगड़ा। सोनम ठाकुर
पुलिस थाना जवाली के पल्ली गांव में खेतों में लगी आग को बुझाते हुए बुजुर्ग महिला की झुलसकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलो देवी (65) शनिवार सुबह घर से खेतों में लगी आग को बुझाने निकली थी, जो आग की लपटों में घिर गई।
उधर, जवाली थाना के एसएचओ नीरज राणा ने कहा पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Note:- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment