जंजहैली में तीन मजदूर घायल जिसमें एक की मौत, यह घटना मकान का लेंटर गिरने से हुई
हिमाचल क्राइम न्यूज़
लक्की शर्मा, ब्यूरो मंडी।
हिमाचल के जिला मंडी थाना जंजहैली के तहत गांव मझाखल में अचानक से मकान का लेंटर गिरने की घटना सामने आई है। इस घटना में तीन मजदूरों के चपेट में आने से घायल हुए। जिसके बाद तीन मजदूरों उपचार हेतु नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां पर एक मजदूर ने दम तोड़ दिया।
यह घटना सोमवार को गुलाब सिंह पुत्र नरपत गांव मझाखल द्वारा अपने पुराने मकान के लेंटर को तोड़ते समय लेंटर अचानक नीचे गिर गया और लेंटर के गिरने से तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए।
लक्की शर्मा, ब्यूरो मंडी।
हिमाचल के जिला मंडी थाना जंजहैली के तहत गांव मझाखल में अचानक से मकान का लेंटर गिरने की घटना सामने आई है। इस घटना में तीन मजदूरों के चपेट में आने से घायल हुए। जिसके बाद तीन मजदूरों उपचार हेतु नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां पर एक मजदूर ने दम तोड़ दिया।
यह घटना सोमवार को गुलाब सिंह पुत्र नरपत गांव मझाखल द्वारा अपने पुराने मकान के लेंटर को तोड़ते समय लेंटर अचानक नीचे गिर गया और लेंटर के गिरने से तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए।
Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment