पीएम मोदी की रैली से नदारद रहे पूर्व मंत्री अनिल पर कार्रवाई करेगी भाजपा

हिमाचल क्राइम न्यूज़
 ब्यूरो शिमला। राजेश





लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद राजनीतिक दलों में समीक्षा का दौर शुरू हो गया है. प्रचार अभियान में कौन कितना सक्रिय रहा और किसने दूरी बनाई, राजनीतिक पार्टियों का नेतृत्व इसका हिसाब-किताब करने लगा है. भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई ने मंडी से विधायक और पूर्व मंत्री अनिल शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

शर्मा के पुत्र आश्रय कांग्रेस के टिकट पर मंडी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में थे. चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा के समर्थन में पीएम मोदी ने 10 मई को रैली की थी. मंडी के पड्डल मैदान में हुई इस चुनावी रैली से स्थानीय विधायक अनिल शर्मा नदारद रहे थे. तब से ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा आम हो गई थी कि क्या भाजपा शर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पार्टी आला कमान से बात कर निश्चित रूप से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई कैसी होगी, यह सदन के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तय करेंगे. शर्मा की विधानसभा सदस्यता के संबंध में उन्होंने कहा कि इस पर कानूनी राय ली जाएगी. 

सत्ती ने कहा कि विधायक राज्य कार्यकारिणी के पदेन सदस्य होते हैं. शर्मा को राज्य कार्यकारिणी से हटाने के लिए अनुशासनात्मक समिति से बात करेंगे.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे अनिल शर्मा ने निवर्तमान सांसद राम स्वरूप शर्मा को ही फिर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा से टिकट की आस टूटने के बाद आश्रय कांग्रेस में शामिल हो गए और देश की सबसे पुरानी पार्टी के टिकट पर ताल ठोक दी थी. आश्रय के पिता अनिल शर्मा ने मंत्री पद से इस्तीफा जरूर दे दिया, लेकिन पार्टी नेतृत्व से कहा था कि वह न तो पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और न ही अपने बेटे के लिए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला होने के कारण मंडी लोकसभा सीट पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस सीट पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकीं हैं. मंडी में 19 मई को हुए मतदान में 73.39 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.
Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com

Report:-Rajesh 
Himachal Crime News
 Bureau


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी