पीएम मोदी की रैली से नदारद रहे पूर्व मंत्री अनिल पर कार्रवाई करेगी भाजपा

हिमाचल क्राइम न्यूज़
 ब्यूरो शिमला। राजेश





लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद राजनीतिक दलों में समीक्षा का दौर शुरू हो गया है. प्रचार अभियान में कौन कितना सक्रिय रहा और किसने दूरी बनाई, राजनीतिक पार्टियों का नेतृत्व इसका हिसाब-किताब करने लगा है. भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई ने मंडी से विधायक और पूर्व मंत्री अनिल शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

शर्मा के पुत्र आश्रय कांग्रेस के टिकट पर मंडी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में थे. चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा के समर्थन में पीएम मोदी ने 10 मई को रैली की थी. मंडी के पड्डल मैदान में हुई इस चुनावी रैली से स्थानीय विधायक अनिल शर्मा नदारद रहे थे. तब से ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा आम हो गई थी कि क्या भाजपा शर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पार्टी आला कमान से बात कर निश्चित रूप से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई कैसी होगी, यह सदन के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तय करेंगे. शर्मा की विधानसभा सदस्यता के संबंध में उन्होंने कहा कि इस पर कानूनी राय ली जाएगी. 

सत्ती ने कहा कि विधायक राज्य कार्यकारिणी के पदेन सदस्य होते हैं. शर्मा को राज्य कार्यकारिणी से हटाने के लिए अनुशासनात्मक समिति से बात करेंगे.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे अनिल शर्मा ने निवर्तमान सांसद राम स्वरूप शर्मा को ही फिर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा से टिकट की आस टूटने के बाद आश्रय कांग्रेस में शामिल हो गए और देश की सबसे पुरानी पार्टी के टिकट पर ताल ठोक दी थी. आश्रय के पिता अनिल शर्मा ने मंत्री पद से इस्तीफा जरूर दे दिया, लेकिन पार्टी नेतृत्व से कहा था कि वह न तो पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और न ही अपने बेटे के लिए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला होने के कारण मंडी लोकसभा सीट पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस सीट पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकीं हैं. मंडी में 19 मई को हुए मतदान में 73.39 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.
Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com

Report:-Rajesh 
Himachal Crime News
 Bureau


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए