ATM Card छीनकर भाग रहे 2 शातिर दबोचे, 26 ATM Card व हजारों की नकदी बरामद
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। त्रिलोक चंद
मिली जानकारी के अनुसार युवती दौलतपुर के एक ए.टी.एम. से पैसे निकालने पहुंची और जैसे ही उसने अपने ए.टी.एम. कार्ड का पिन डाला तो पीछे खड़े 2 व्यक्ति उसका ए.टी.एम. कार्ड उससे छीनकर रफूचक्कर होने लगे।
एक से 15 तो दूसरे आरोपी से 11 ए.टी.एम. कार्ड बरामद
इस दौरान लड़की ने शोर मचाया। इससे पहले कि शातिर वाहन तक पहुंचते, वाहन लॉक होने के कारण उसका दरवाजा नहीं खुल सका और लोगों ने एक अरोपी को दबोच लिया। इसी दौरान एक अन्य आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, जिसे भी लोगों ने पीछा करके पकड़ लिया। डी.आई.जी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि पकड़े गए शातिरों में सेएक के पास से 15 ए.टी.एम. कार्ड व नकदी और दूसरे से 11 ए.टी.एम कार्ड व कुछ नकदी पकड़ी है। उन्होंने बताया कि इनसे स्किनर भी पकड़ा गया है।
आरोपियों से और मामलों का भी हो सकता है खुलासा
उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस मामला दर्ज कर रही है और दोनों आरोपियों की पहचान मुकेश व मोनू निवासी जींद (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस इस बारे में अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी कि इनके तार कहां-कहां जुड़े हंै। उधर, सूत्र बताते हैं कि उनसे पूछताछ में ए.टी.एम. कार्ड छीनकर चूना लगाने के कई और मामलों का भी खुलासा हो सकता है।
Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment