बालीचौकी में युवती पंखे से लटकी, मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो मंडी। ,लक्की शर्मा
मंड़ी ज़िला के बालीचौकी में एक सनसनी खेज़ मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार शानिवार शाम को युवती अपनी बुआ के घर आई हुई थी और 4 बहनें एक ही कमरें में सो गई।
वहीं सुबह जब 3 बहनें उठी तो देखा कि उनकी एक बहन पंखे से फंदा लगा कर लटकी हुई है। युवती की पहचान 19 वर्षीय प्रिया शर्मा खणी पंचायत के निवासी धबेहड़ गांव के रूप में हुई है।
तीनों बहनों ने बड़ी हिम्मत करते हुए घटना की सूचना परिजनों को दी और इसके बाद पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का दौरा किया और शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले किया। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज़ कर हर पहलू को ध्यान में रख जांच कर रही है।
ब्यूरो मंडी। ,लक्की शर्मा
मंड़ी ज़िला के बालीचौकी में एक सनसनी खेज़ मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार शानिवार शाम को युवती अपनी बुआ के घर आई हुई थी और 4 बहनें एक ही कमरें में सो गई।
वहीं सुबह जब 3 बहनें उठी तो देखा कि उनकी एक बहन पंखे से फंदा लगा कर लटकी हुई है। युवती की पहचान 19 वर्षीय प्रिया शर्मा खणी पंचायत के निवासी धबेहड़ गांव के रूप में हुई है।
Comments
Post a Comment