सोलन:कई दिनों से लापता व्यक्ति का नाले में मिला शव
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो सोलन। रुचिका
अर्की गांव में एक व्यक्ति का शव मिला है। इसकी पहचान पंकज कुमार 31 पुत्र ज्ञानेश्वर गांव धमून डाण पनेश शिमला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति शादीशुदा था और पिछले एक दिन से लापता था। इसके लापता होने का मामला अर्की थाना में दर्ज़ है। यह व्यक्ति एक ढाबा चलाता था और ढाबे के साथ लगते नाले से ही उसका शव बरामद किया गया है।
स्थानीय निवासियों तथा परिवार के सदस्यों ने नाले में शव को देखा तो इसकी सूचना अर्की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
फॉरेंसिक टीम तथा डीएसपी दाड़ला घाट पूर्ण चंद्र ठकराल भी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा।
Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com
Comments
Post a Comment