सोलन:परवाणु में ब्लाइंड मर्डर केस में तीन की गिरफ्तारी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो सोलन। दीपक
26 अप्रैल को खड्ड के किनारे क्षत-विक्षिप्त हालत में मिले 34 वर्षीय शीशपाल की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। तीन दोस्तों ने मिलकर ही उत्तर प्रदेश के शीशपाल को मौत के घाट उतारा था।
इस वारदात में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 25 वर्षीय अमर पाल, 33 वर्षीय कुंवर सिंह व 24 वर्षीय नन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीडि़त व आरोपी झुग्गी के ही रहने वाले हैं। यही कारण था कि केस पेचीदा था। साथ ही पुलिस के सामने यह चुनौती थी कि मर्डर के सात दिन बाद वारदात का पता चला था।
ब्यूरो सोलन। दीपक
26 अप्रैल को खड्ड के किनारे क्षत-विक्षिप्त हालत में मिले 34 वर्षीय शीशपाल की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। तीन दोस्तों ने मिलकर ही उत्तर प्रदेश के शीशपाल को मौत के घाट उतारा था।
विज्ञापन |
पीडि़त व आरोपी झुग्गी के ही रहने वाले हैं। यही कारण था कि केस पेचीदा था। साथ ही पुलिस के सामने यह चुनौती थी कि मर्डर के सात दिन बाद वारदात का पता चला था।
चूंकि 20 अप्रैल से पीडि़त का फोन स्विच ऑफ था, लिहाजा पुलिस ने प्रारंभिक जांच में ही यह मान लिया था कि 20 अप्रैल को ही हत्या के बाद शव को खड्ड के किनारे फैंक दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि वारदात में शीशपाल को मौत के घाट उतारने में इस्तेमाल किए गए पत्थर को 26 अप्रैल को ही बरामद कर लिया गया था। पुलिस ने कॉल डिटेल से तार जोड़ने शुरू किए। मरने से पहले शीशपाल ने अमरपाल व कुंवर सिंह से बात की थी।
वारदात के बाद कुंवर सिंह इलाका छोड़कर पांवटा साहिब की तरफ आ गया था। हालांकि पुलिस ने कुंवर सिंह से पूछताछ की थी, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।
मंगलवार को आरोपी अमरपाल अपनी मां से मिलने इलाके में आया था। पुलिस के रडार पर पहले से ही था। हिरासत में लेने के बाद सख्ती से पूछताछ के बाद अमरपाल ने पूरा राज खोल दिया। इसके मुताबिक चारों ने एक साथ शराब पी थी।
कुंवर सिंह से मृतक का 400-500 रुपए का लेन-देन था। इसी पर बहस शुरू हो गई। पत्थर से वार करने पर शीशपाल की मौत हो गई थी।
परवाणु के डीएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों आरोपियों को अदालत से चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
Comments
Post a Comment