सोलन:परवाणु में ब्लाइंड मर्डर केस में तीन की गिरफ्तारी

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
ब्यूरो सोलन। दीपक

26 अप्रैल को खड्ड के किनारे क्षत-विक्षिप्त हालत में मिले 34 वर्षीय शीशपाल की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। तीन दोस्तों ने मिलकर ही उत्तर प्रदेश के शीशपाल को मौत के घाट उतारा था।
विज्ञापन 
 इस वारदात में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 25 वर्षीय अमर पाल, 33 वर्षीय कुंवर सिंह व 24 वर्षीय नन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


पीडि़त व आरोपी झुग्गी के ही रहने वाले हैं। यही कारण था कि केस पेचीदा था। साथ ही पुलिस के सामने यह चुनौती थी कि मर्डर के सात दिन बाद वारदात का पता चला था।


चूंकि 20 अप्रैल से पीडि़त का फोन स्विच ऑफ था, लिहाजा पुलिस ने प्रारंभिक जांच में ही यह मान लिया था कि 20 अप्रैल को ही हत्या के बाद शव को खड्ड के किनारे फैंक दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि वारदात में शीशपाल को मौत के घाट उतारने में इस्तेमाल किए गए पत्थर को 26 अप्रैल को ही बरामद कर लिया गया था। पुलिस ने कॉल डिटेल से तार जोड़ने शुरू किए। मरने से पहले शीशपाल ने अमरपाल व कुंवर सिंह से बात की थी।

 वारदात के बाद कुंवर सिंह इलाका छोड़कर पांवटा साहिब की तरफ आ गया था। हालांकि पुलिस ने कुंवर सिंह से पूछताछ की थी, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।
मंगलवार को आरोपी अमरपाल अपनी मां से मिलने इलाके में आया था। पुलिस के रडार पर पहले से ही था। हिरासत में लेने के बाद सख्ती से पूछताछ के बाद अमरपाल ने पूरा राज खोल दिया। इसके मुताबिक चारों ने एक साथ शराब पी थी। 

कुंवर सिंह से मृतक का 400-500 रुपए का लेन-देन था। इसी पर बहस शुरू हो गई। पत्थर से वार करने पर शीशपाल की मौत हो गई थी।

परवाणु के डीएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों आरोपियों को अदालत से चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com

Report:-Deepak Kaundal
Himachal Crime News
 Bureau

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए