बुरी खबर:कोविड-19 मामले सामने आए, 30 पहुंचा आंकड़ा
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
बीबीएन। हेल्थ डेस्क
छह कोरोना पॉजिटिव मारीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत ली ही नहीं थी कि शुक्रवार देर शाम को फिर दो नए मामले सामने आ गए। इसी के साथ ही हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 30 पहुंच गई। यह दोनों बद्दी में उस प्राइवेट अस्पताल के पैरा मेडिकल स्टाफ के सदस्य हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव महिला अपना उपचार कराने गई थी, यहां से पीजीआई शिफ्ट होने के बाद महिला की मौत हो गई थी।
इस मृतक महिला के 4 परिजन भी बाद में कोरोना पॉजिटिव निकले थे और उनके विशेष आग्रह पर उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया था।
शुक्रवार को हिमाचल में कुल 127 कोरोना वायरस के सैंपल लिए गए। इनमें से 125 सैंपल नेगेटिव आए हैं, जबकि सोलन जिला के बद्दी क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल के पैरा मेडीकल स्टाफ के दो सदस्यों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि हिमाचल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने की है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment