3 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज आए थे दिल्ली-हमीरपुर एचआरटीसी बस में

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर/ कांगड़ा। न्यूज डेस्क
फाइल फोटो:Demo Pic HRTC Bus

हिमाचल पथ परिवहन निगम की जिस बस में कोरोना पॉजिटिव लोग सवार थे, उसी बस में हमीरपुर जिला के 33 यात्रियों के भी सवार होने की सूचना मिली है। इसके बाद हमीरपुर के लोगों में हड़कंप है। लोग अपने आस पड़ोस के लोगों से इस बस में यात्रा करने बारे पूछताछ कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने इस बस में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने के निर्देश दिए हैं.

अभी तक जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का एक भी मामला नहीं है। जिला प्रशासन समय-समय पर कर्फ्यू और लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए प्रयासरत है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि 18 मार्च 2020 को हिमाचल पथ परिवहन निगम नालागढ़ डिपो की एक बस नंबर एचपी-12-0446 दिल्ली से वाया नालागढ़ होकर हमीरपुर के लिए सायं 9.15 बजे रवाना हुई थी।


यह बस 19 मार्च  को प्रात: नालागढ़ पहुंची थी। जिसमें दिल्ली से हमीरपुर तक कुल 121 यात्रियों ने यात्रा की है। कुल यात्रियों में से जिला हमीरपुर के 33 यात्रियों ने इस बस में यात्रा की है। 33 व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति को इन यात्रियों के बारे में जानकारी हो अथवा संबंधित व्यक्ति स्वयं दूरभाष संख्या 104, 1077 अथवा 01972-222222 पर भी संपर्क कर जानकारी प्रदान कर सकता है।

पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 47 लोगों के लिए सैंपल

जिला कांगड़ा के गंगथ में कोरोना पॉजिटिव तब्लीगी जमात के युवक के संपर्क में आए 47 लोगों को फिलहाल होम क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही इन लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। हालांकि, उक्त युवक के पॉजिटिव आने के बाद ही प्रशासन ने एहतियातन पूरे मोहल्ले को सील कर दिया था और स्वास्थ्य विभाग की टीमें संबंधित व्यक्ति के परिवार के साथ साथ आसपास के परिवारों को भी होम क्वारंटीन करवा रही है।

पीड़ित युवक के संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम सूची बनाने में जुटी है। खंड चिकित्सा अधिकारी गंगथ (कमनाला) डॉ. नीरजा गुप्ता ने बताया कि सोमवार को 23 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जबकि मंगलवार को 24 अन्य लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें छह के करीब वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने पॉजिटिव युवक से मटर (सब्जी) खरीदे थे। युवक के परिवार का सब्जी के कारोबार से जुड़े होने के चलते गंगथ कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है।

सिरमौर से आईजीएमसी भेजे 35 जमातियों के सैंपल

वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारुवाला क्वारंटीन सेंटर में रखे गए 35 जमातियों के सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं। बीते शुक्रवार देर रात से इन सभी जमातियों को पांवटा क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। हालांकि, किसी भी शख्स में कोरोना जैसे लक्षण नहीं हैं। पहले चरण में सोमवार को 18 लोगों के सैंपल जांच को भेजे थे। सभी सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब, दूसरे चरण में पांवटा साहिब क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में धर्म प्रचार करने वाले 35 जमातियों के सैंपल लिए गए हैं।

ये सभी देहरादून, चंडीगढ़, कालकाजी व नेरवा से जमाती मस्जिदों में रहकर आसपास अपने धर्म का प्रचार करने पहुंचे थे। ये सभी पांवटा क्षेत्र की मेहरुवाला, लोहगड़ व कोलावाला भूड़ मस्जिदों में ठहरे थे। पिछले दो माह से धर्म प्रचार कार्य जारी है। एसडीएम पांवटा लायक राम वर्मा ने कहा कि जल्द की इनकी सैंपल रिपोर्ट आएगी। मेडिकल कॉलेज नाहन से भी टीम मंगलवार को क्वारंटीन सेंटर तारुवाला में पहुंची। 




Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant





  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए