मंडी में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के कटे चालान
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
मंडी। संवाद सूत्र
लॉकडाउन और कफ्यू का उल्लंघन करने वालों पर मंडी जिला
पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने
शुरूआती दौर में लोगों से काफी निवेदन किया लेकिन
जब निवेदन से बात नहीं बनी तो पुलिस को कानूनी
कार्रवाई का सहारा लेना पड़ा। मंडी जिला पुलिस ने
कफ्फ्यू के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ 60
मामले दर्ज किए हैं।
इनमें 13 मामले तो उन लोगों के
खिलाफ हैं जिन्हें होम क्वारंटाइन पर रखा गया था,
लेकिन उन्होंने बाजारों में घूमना बेहतर समझा। वहीं 47
मामले ऐसे हैं जो कफ्फू के दौरान घरों से बाहर घूम रहे
थे। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि कफ्यू का
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा
रहा है।
वहीं वाहनों को लेकर की जा रही कार्रवाही पर नजर
दौड़ाएं तो सिर्फ दो दिनों में ही जिला पुलिस ने 150 से
ज्यादा चालान काट दिए और 32 गाड़ियों को जब्त कर
दिया है। दरअसल जब बीते सोमवार को जब लोगों ने
कफ्फ्यू का उल्लंघन किया तो फिर पुलिस को सख्ती से
पेश आना पड़ा। उसी दिन निजी वाहनों के इस्तेमाल पर
प्रतिबंध लगा दिया गया। लेकिन अगले दिन लोग फिर
से वाहनों को लेकर बाजारों की तरफ दौड़ पड़े। ऐसे
लोगों के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। एसपी
मंडी ने बताया कि अभी तक 150 से अधिक चालान
काटे जा चुके हैं और 32 गाडियों को जब्त किया जा
चुका है।
मंडी। संवाद सूत्र
लॉकडाउन और कफ्यू का उल्लंघन करने वालों पर मंडी जिला
पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने
शुरूआती दौर में लोगों से काफी निवेदन किया लेकिन
जब निवेदन से बात नहीं बनी तो पुलिस को कानूनी
कार्रवाई का सहारा लेना पड़ा। मंडी जिला पुलिस ने
कफ्फ्यू के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ 60
मामले दर्ज किए हैं।
इनमें 13 मामले तो उन लोगों के
खिलाफ हैं जिन्हें होम क्वारंटाइन पर रखा गया था,
लेकिन उन्होंने बाजारों में घूमना बेहतर समझा। वहीं 47
मामले ऐसे हैं जो कफ्फू के दौरान घरों से बाहर घूम रहे
थे। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि कफ्यू का
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा
रहा है।
वहीं वाहनों को लेकर की जा रही कार्रवाही पर नजर
दौड़ाएं तो सिर्फ दो दिनों में ही जिला पुलिस ने 150 से
ज्यादा चालान काट दिए और 32 गाड़ियों को जब्त कर
दिया है। दरअसल जब बीते सोमवार को जब लोगों ने
कफ्फ्यू का उल्लंघन किया तो फिर पुलिस को सख्ती से
पेश आना पड़ा। उसी दिन निजी वाहनों के इस्तेमाल पर
प्रतिबंध लगा दिया गया। लेकिन अगले दिन लोग फिर
से वाहनों को लेकर बाजारों की तरफ दौड़ पड़े। ऐसे
लोगों के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। एसपी
मंडी ने बताया कि अभी तक 150 से अधिक चालान
काटे जा चुके हैं और 32 गाडियों को जब्त किया जा
चुका है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment