जिले में एक और कोविड-19 मामला मिलने से 8:30 पहुंचा आंकड़ा

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो 
ऊना। जतिन कुमार

जिला ऊना का एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिला प्रशासन ने रिपोर्ट मिलते ही अंब उपमंडल की राजपुर जसवां पंचायत को सील कर दिया है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति संबंधित पंचायत के जम्मण कुआली गांव का बताया जा रहा है और लगभग 23 मार्च को चंडीगढ़ से ऊना पहुंचा था। इसके बाद उसे प्रशासन ने होम क्वारंटीन में रहने के आदेश दिए थे। कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद अब जिले में कुल 16 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं। उपायुक्त संदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की है। आगामी आदेशों तक पंचायत में कोई ढील नहीं दी जाएगी।


राजपुर जसवां में अब राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं डोर-टू-डोर पहुंचाई जाएगी। शनिवार को टांडा में जिला ऊना के 79 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 73 निगेटिव और एक पॉजिटिव पाया गया है। पांच के सैंपल फेल होने से दोबारा लिए जाएंगे। प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 39 हो गई है। प्रदेश में अब तक 6739 से अधिक लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 4800 से ज्यादा लोग 28 दिनों की निर्धारित निगरानी अवधि को पूर्ण कर चुके हैं और स्वस्थ हैं। 12 मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 22 हो गई है। चार लोग बाहर चले गए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है।
हमीरपुर शहर और जोलसप्पड़ पंचायत कंटेनमेट जोन घोषित
हमीरपुर जिले में बीते दिन मिले दो संक्रमित मरीजों में एक प्रवासी महिला है। जो हमीरपुर के वार्ड सात में करीब 15 वर्षों से रह रही है। उसका पति ठेकेदार है और प्रवासी मजदूरों की मदद से लैंटल इत्यादि डालने का कार्य करते हैं। दूसरा संक्रमण का मामला नादौन उपमंडल के जोलसप्पड़ का है। संक्रमित पुरुष एक निजी स्कूल का प्रभारी है। दोनों मरीज राधास्वामी नागरिक अस्पताल भोटा भेजे दिए हैं।

उनके यात्रा विवरण सहित संभावित संपर्कों की जानकारी एकत्र की जा रही है। हमीरपुर शहर और जोल सप्पड़ पंचायत को रोकथाम क्षेत्र घोषित कर दिया है। इनके आसपास के तीन किलोमीटर क्षेत्र को रोकथाम क्षेत्र (कंटेनमेट जोन) घोषित किया है। इसके अतिरिक्त लगभग सात किलोमीटर के क्षेत्र को प्रतिरोधी क्षेत्र (बफर जोन) घोषित किया है। इन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।

ये पंचायतें भी शामिल
हमीरपुर शहर के आसपास स्थित ग्राम पंचायत सासन, दड़ूही, बजूरी, अणु, बल्ह, बस्सी झनियारा, चौकी जाम्बला तथा जोल सप्पड़ के समीप लगती रैल, बलडूग,रंगस, भूणी कंदरोला पंचायत को बफरजोन में रखा गया है। जिले की सभी सीमाएं भी सील कर दी गई हैं।

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए