Sirmaur:कर्फ्यू की उल्लंघन करने पर चालक गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
सिरमौर भूमिका चंदेल
उपमंडल में धारा 144 अथवा कर्फ्यू की अवहेलना करने पर शुक्रवार सायं संगड़ाह पुलिस द्वारा एक आल्टो कार को कब्जे में लिया गया। पुलिस के मुताबिक गांव अरट के राकेश कुमार अपनी गाड़ी में सवारियां अथवा कुछ लोगों को लेकर जा रहे थे तथा पुलिस कर्मियों को देख कर भाग गए।
पुलिस ने सुंदरघाट नामक स्थान पर अल्टो कार (एचपी-79-1172) को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार चालक को जमानत पर रिहा किया गया। थाना प्रभारी जीतराम ने बताया कि, कार चालक के खिलाफ धारा 144 की अवहेलना का मामला दर्ज किया गया है।
सिरमौर भूमिका चंदेल
उपमंडल में धारा 144 अथवा कर्फ्यू की अवहेलना करने पर शुक्रवार सायं संगड़ाह पुलिस द्वारा एक आल्टो कार को कब्जे में लिया गया। पुलिस के मुताबिक गांव अरट के राकेश कुमार अपनी गाड़ी में सवारियां अथवा कुछ लोगों को लेकर जा रहे थे तथा पुलिस कर्मियों को देख कर भाग गए।
पुलिस ने सुंदरघाट नामक स्थान पर अल्टो कार (एचपी-79-1172) को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार चालक को जमानत पर रिहा किया गया। थाना प्रभारी जीतराम ने बताया कि, कार चालक के खिलाफ धारा 144 की अवहेलना का मामला दर्ज किया गया है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment