पिता-पुत्र समेत 5 जमाती का कोविड-19 टेस्ट निकला नेगेटिव
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला। संवाद सूत्र
जमात के तीन लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मचे कोहराम के बीच रविवार को आईजीएमसी शिमला से सुखद खबर आई है। आईजीएमसी में रविवार को 5 संदिग्ध मरीजों के कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई।
इनमें तबलीगी जमात से लौटे पिता-पुत्री भी शामिल हैं। ये दोनों शिमला के जोनल अस्पताल दीनदयाल उपाध्याय के आईसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं। दोनों गत 18 मार्च के आसपास जिला सिरमौर के राजगढ़ लौटे थे। दोनों को शनिवार को पहले आईजीएमसी लाया गया था, जहां प्राथमिक जांच के उपरांत इन्हें जोनल अस्पताल दीनदयाल रैफर किया गया था। आईजीएमसी के एम.एस. डाॅक्टर जनक राज ने पुष्टि करते हुए कहा कि आईजएमसी में रविवार को 5 सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।
शिमला। संवाद सूत्र
जमात के तीन लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मचे कोहराम के बीच रविवार को आईजीएमसी शिमला से सुखद खबर आई है। आईजीएमसी में रविवार को 5 संदिग्ध मरीजों के कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई।
इनमें तबलीगी जमात से लौटे पिता-पुत्री भी शामिल हैं। ये दोनों शिमला के जोनल अस्पताल दीनदयाल उपाध्याय के आईसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं। दोनों गत 18 मार्च के आसपास जिला सिरमौर के राजगढ़ लौटे थे। दोनों को शनिवार को पहले आईजीएमसी लाया गया था, जहां प्राथमिक जांच के उपरांत इन्हें जोनल अस्पताल दीनदयाल रैफर किया गया था। आईजीएमसी के एम.एस. डाॅक्टर जनक राज ने पुष्टि करते हुए कहा कि आईजएमसी में रविवार को 5 सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment