बिलासपुर: खाखी को लगा दाग: पुलिस जवान सहित 2 चिट्ठे के साथ गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
बिलासपुर
। संवाद सूत्र
प्रदेश के जिला बिलासपुर के थाना क्षेत्र घुमारवीं में पुलिस टीम ने भगेड निर्माणधीन फोरलेन सड़क पर बागटेठु में कार सवार 3 युवकों से एक ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भुवनेश्वर कौशल पुत्र प्रेमलाल निवासी गांव पलथीं डाकघर औहर, मोहम्मद शम्मी पुत्र मुहम्मद मोसीन निवासी गांव भगेड़ और शुभम ठाकुर पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव नाल्टी डाकघर कंदरौर के रूप में हुई है। शुभम ठाकुर पुलिस विभाग में कार्यरत है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बुधवार देर रात को जब गस्त पर थी। भगेड निर्माणधीन फोरलेन बागटेठु में एक गाड़ी एचपी 23 सी-4887 सड़क किनारे खड़ी थी जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस टीम को देखते ही गाड़ी में बैठे लोगों घबरा गए। शक के आधार पर पूछताछ की गई तो पिछली सीट पर बैठे युवक ने भागने की कोशिश की और जेब से पुड़ीनुमा वस्तु नीचे फेंक दी। पुलिस टीम ने थोड़ी ही दूरी पर ही युवक को पकड़ लिया। युवक के द्धारा फैंकी गई पुड़ीनुमा वस्तु में फॉयल पेपर से 1 ग्राम हेरोईन बरामबाद हुआ। मामले की पुष्टि डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने की है।
बिलासपुर
। संवाद सूत्र
प्रदेश के जिला बिलासपुर के थाना क्षेत्र घुमारवीं में पुलिस टीम ने भगेड निर्माणधीन फोरलेन सड़क पर बागटेठु में कार सवार 3 युवकों से एक ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भुवनेश्वर कौशल पुत्र प्रेमलाल निवासी गांव पलथीं डाकघर औहर, मोहम्मद शम्मी पुत्र मुहम्मद मोसीन निवासी गांव भगेड़ और शुभम ठाकुर पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव नाल्टी डाकघर कंदरौर के रूप में हुई है। शुभम ठाकुर पुलिस विभाग में कार्यरत है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बुधवार देर रात को जब गस्त पर थी। भगेड निर्माणधीन फोरलेन बागटेठु में एक गाड़ी एचपी 23 सी-4887 सड़क किनारे खड़ी थी जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस टीम को देखते ही गाड़ी में बैठे लोगों घबरा गए। शक के आधार पर पूछताछ की गई तो पिछली सीट पर बैठे युवक ने भागने की कोशिश की और जेब से पुड़ीनुमा वस्तु नीचे फेंक दी। पुलिस टीम ने थोड़ी ही दूरी पर ही युवक को पकड़ लिया। युवक के द्धारा फैंकी गई पुड़ीनुमा वस्तु में फॉयल पेपर से 1 ग्राम हेरोईन बरामबाद हुआ। मामले की पुष्टि डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने की है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment