मंडी: कर्फ्यू ढील के दौरान कटा क्रिकेटर का चालान
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
मंडी। सहयोगी संवाददाता
जिला मंडी में कर्फ्यू में ढील के दौरान गाड़ी लेकर सड़क पर निकलना क्रिकेटर ऋषि धवन को महंगा पड़ा। मंडी पुलिस ने गाड़ी का चालान कर मौके पर 500 रुपये जुर्माना वसूला। ऋषि धवन भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। वह अपनी गाड़ी में घर से बैंक जाने के लिए निकले थे। करीब 12 बजकर 48 मिनट पर शहर के गांधी चौक पहुंचे। यहां पुलिस थाना प्रभारी विनोद कुमार की अगुआई में पुलिस ने वाहनों की जांच पड़ताल के लिए नाका लगाया हुआ था। कर्फ्यू में ढील के दाैरान बिना पास सड़क पर दौड़ रहे वाहनों को रोक कर उनकी जांच पड़ताल की जा रही थी।
इसी दौरान क्रिकेटर ऋषि धवन स्कूल बाजार की तरफ से अपनी गाड़ी में आए।
पुलिस जवानों ने उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया। गाड़ी रुकने पर पुलिस ने ऋषि धवन को परमिशन दिखाने को कहा। उन्होंने पुलिस को बताया उनके पास कोई परमिशन नहीं है। अभी कर्फ्यू में ढील का समय है। परमिशन कहां से मिलेगी। कहां आवेदन करना होगा? पुलिस ने उन्हें परमिशन के लिए अॉनलाइन आवेदन करने की सलाह दी।
पुलिस ने ऋषि धवन से पूछा वह गाड़ी लेकर कहां जा रहे हो तो उन्होंने जवाब दिया वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधी चौक के साथ लगती शाखा में किसी काम से जा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें बताया भले ही कर्फ्यू में ढील है, मगर गाड़ी लेकर नहीं चल सकते हैं। जिला दंडाधिकारी के आदेश की अवलेहना करने पर पुलिस ने चालान काट उनसे 500 रुपये जुर्माना भरने काे कहा। जुर्माना राशि देने के बाद ऋषि धवन गाड़ी लेकर चले गए।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment