Covid-19 Breaking News:शिमला में निकले 7 पॉजिटिव केस

हिमाचल क्राइम ब्यूरो ब्यूरो 
शिमला।

प्रदेश में कोरोना के 11 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 88 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमे 11 पॉजिटिव पाए गए है। अपुष्ट खबर के मुताबिक अधिकतर जमाती बताये जा रहे है। जानकारी के मुताबिक नालागढ़ व बद्दी से 54 सैंपल भेजे गए थे, जबकि 50-53 के सैंपल भेजे जाने है। सैम्पल्स की तीन राउंड की जांच देर रात तक चलती रही। बताया यह भी जा रहा है कि हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड के प्रबंधन से जुड़े 4 लोगों को मेदांता अस्पताल में रिपोर्ट से पहले ही शिफ्ट कर दिया गया था।  लिहाजा उन्हें हिमाचल में शामिल नहीं किया जा रहा है।


  टांडा मेडिकल काॅलेज से 33 तथा आईजीएमसी शिमला में 55 सैंपल एकत्रित किए गए थे। प्रदेश में कोरोना वायरस के संबंध में अभी तक 381 व्यक्तियों की जांच की गई है तथा कुल छह मामले पाॅजिटिव पाये गए थे, जो अब बढ़कर 17 हो गए है।

  दीगर है कि सरकार ने 15 मार्च के बाद हिमाचल में दाखिल होने वाले तमाम जमातियों के कोरोना वायरस टैस्ट करवाने का फैसला लिया हुआ है। सामान्य तौर पर सरकार द्वारा 8:00 बजे से पहले सैंपल रिपोर्ट को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी कर दिया जाता था, लेकिन शनिवार को रात 11:30 बजे तक भी सैम्पल्स की रिपोर्ट सामने नहीं आई। शीर्ष अधिकारी मीडिया को इंतजार करने को कहते रहे। बहरहाल 7 नए मामले आने से अब प्रदेश में कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। हालांकि टांडा में एक महिला की रिपीट रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूरत में संख्या घटकर 10 हो जाएगी। इसके इलावा दो की मौत हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए  कुछ लोग  निजामुद्दीन से नालागढ़ व बद्दी लौटे थे।

ऊना में 3 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही हड़कंप मच गया था। अब प्रदेश के चप्पे-चप्पे में जमातियों को तलाश कर क्वारंटाइन पर भेजा जा रहा है या फिर आइसोलेट किया जा रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि सरकार ने जमातियों को लेकर एक ठोस रणनीति तैयार कर ली है। लिहाजा चिंता की बात नहीं है। इतना भी साफ है कि जमाती अपने स्तर पर भी आम लोगों के बीच नहीं घूमते। वापिस लौटने के बाद केवल मस्जिदों में ही रहते हैं।

इसी बीच सीएम जय राम ठाकुर ने अधिकारियो को दिल्ली की निज़ामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल हिमाचल के व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की यात्रा करने वाले व्यक्तियों को शीघ्र चिन्हित करने पर बल दिया जाना चाहिए, ताकि अन्य लोगों में कोरोना वायरस न फैले। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन अथवा आईसोलेशन में रखा जाए। उधर रात करीब 11:40 बजे आइजीएमसी के एमएस डॉ जनक ने सात नए मामले पाए जाने की पुष्टि की है। टांडा की रिपोर्ट  रात तक नहीं आई आई थी।




Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com

Himachal Crime News
Correspondent or People's servant




  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी