मंडी:कश्मीरी मजदूरों को पीटने वाले तीनों आरोपी जंगल से गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
मंडी। अक्षय ठाकुर
मंडी जिले में शनिवार रात को बरोट में कश्मीरी (Kashmiri) मजदूरों पर बैट और डंडों से हमला करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह 3 बरोट के जंगलों में छुपे हुए थे. पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो पुलिस टीम (Police Team) ने जंगलों में दबिश देकर सारे जंगल छान मारे और उसी दौरान इन तीनों को पुलिस ने पकड़कर गिरफ्तार भी कर लिया.
गिरफ्तार किए गए लोगों में 37 वर्षीय संजय कुमार, 35 वर्षीय राकेश कुमार और 27 वर्षीय गंगा राम शामिल हैं. यह तीनों गांव थुजी, डाकघर बरोट, तहसील टिक्कन जिला मंडी के रहने वाले हैं.
इन्होंने शनिवार रात को बरोट में किराए के कमरे में रह रहे कश्मीरी मजदूरों पर बैट और डंडों से हमला करके उन्हें घायल कर दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पिछले कल एसडीएम और डीएसपी पधर खुद मौके पर गए थे. वहीं पुलिस टीम तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment