Posts

Showing posts from November, 2018

स्वामी विवेकानंद संस्थान चंडीगढ़ में हिमाचल के छात्र हो रहे हैं परेशान

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  || ब्यूरो  ||  स्वामी विवेकानंद संस्थान चंडीगढ़ में हिमाचल के छात्र हो रहे परेशान छात्र के द्वारा की गई पहल पर उसको कॉलेज प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया और इसकी वजह से बच्चे के एग्जाम्स एग्जाम्स नहीं भरे गए |  पूरी बात विस्तार से जानने के लिए कॉलेज के डायरेक्टर अरुण भारद्वाज को किए गए कॉल पर उन्होंने  कोई जवाब ना देते हुए फोन को कट कर दिया | उनकी पी ए के साथ बात करने के बाद डायरेक्टर ऑफ़ अकैडमी अमरदीप सिंह को कई बार फोन करने के बाद उन्होंने फोन  पर   बदसलूकी से बात करते हुए साफ कह दिया |  कि हम मीडिया से ऐसे बात नहीं करते जो भी समस्या है कॉलेज में आओ यहां पर बात की जाएगी | Editing:-Vishal Kumar ©®:-HCN Himachal Crime News® Home

मैक्लोडगंज थाना प्रभारी समेत स्टाफ बदला

धर्मशाला।  मामला दबाने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े पुलिस थाना मैक्लोडगंज के हेड कांस्टेबल चंदन मामले की गाज पूरे थाना स्टाफ पर गिरी है। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने मैक्लोडगंज थाना प्रभारी अभिमन्यू शर्मा समेत 12 कर्मचारियों को पुलिस लाइन धर्मशाला बुला लिया है, जबकि पुलिस लाइन धर्मशाला से 14 कर्मचारियों को मैक्लोडगंज थाना में तैनात किया है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पूरा पुलिस प्रशासन हिल गया है। करीब दो माह पूर्व ही एसएसपी ने उपमंडल नूरपुर के तहत डमटाल और कंडवाल चौकियों में भी इस तरह की कार्रवाई की थी। हालांकि पुलिस इन तबादलों को कार्यकुशलता के आकलन का नाम दे रही है, लेकिन पूरे स्टाफ को बदलने का कारण रिश्वत मामला ही है। विजिलेंस टीम ने क्षेत्र के एक व्यक्ति की शिकायत पर 30 अक्टूबर को हेड कांस्टेबल चंदन को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ धरा था। इसके बाद जनता पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही थी। पुलिस की साख को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सारे स्टाफ को बदलने का फैसला लिया है। अब सब ...