मैक्लोडगंज थाना प्रभारी समेत स्टाफ बदला

धर्मशाला। मामला दबाने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े पुलिस थाना मैक्लोडगंज के हेड कांस्टेबल चंदन मामले की गाज पूरे थाना स्टाफ पर गिरी है। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने मैक्लोडगंज थाना प्रभारी अभिमन्यू शर्मा समेत 12 कर्मचारियों को पुलिस लाइन धर्मशाला बुला लिया है, जबकि पुलिस लाइन धर्मशाला से 14 कर्मचारियों को मैक्लोडगंज थाना में तैनात किया है।

एसएसपी की इस कार्रवाई से पूरा पुलिस प्रशासन हिल गया है। करीब दो माह पूर्व ही एसएसपी ने उपमंडल नूरपुर के तहत डमटाल और कंडवाल चौकियों में भी इस तरह की कार्रवाई की थी। हालांकि पुलिस इन तबादलों को कार्यकुशलता के आकलन का नाम दे रही है, लेकिन पूरे स्टाफ को बदलने का कारण रिश्वत मामला ही है। विजिलेंस टीम ने क्षेत्र के एक व्यक्ति की शिकायत पर 30 अक्टूबर को हेड कांस्टेबल चंदन को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ धरा था।
इसके बाद जनता पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही थी। पुलिस की साख को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सारे स्टाफ को बदलने का फैसला लिया है। अब सब इंस्पेक्टर अजीत स‍िंह को पुलिस लाइन धर्मशाला से बदलकर मैक्लोडगंज थाना का प्रभार सौंपा है।
तबादलों की सूची
मैक्लोडगंज थाना प्रभारी अभिमन्यू को पुलिस लाइन धर्मशाला बुलाया है। इसके अलावा पुलिस लाइन धर्मशाला से सब इंस्पेक्टर अजीत स‍िंह को मैक्लोडगंज थाना का प्रभारी बनाया है। मैक्लोडगंज थाना के हेड कांस्टेबल गुलवीर को पुलिस लाइन धर्मशाला, हेड कांस्टेबल निर्मल स‍िंह व राजीव कुमार पुलिस लाइन धर्मशाला से मैक्लोडगंज, मैक्लोडगंज के हेड कांस्टेबल चंदन को पुलिस लाइन, ऑननरी हेड कांस्टेबल जय सिंह को पुलिस लाइन धर्मशाला से मैक्लोडगंज, ऑननरी हेड कांस्टेबल संतोष, किशोरी लाल, संतोष हरवंस व सुनील, यग्नेश्वर, शिव कुमार महिला आरक्षी बंदना अंकुश कुमार को मैक्लोडगंज से पुलिस लाइन धर्मशाला, संजीव व राजेश कुमार को पुलिस लाइन धर्मशाला से मैक्लोडगंज, ऑननरी हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र स‍िंह, अनिल कुमार, अशोक, दिनेश कुमार, विक्रांत, अश्वनी, संजय व चालक शिव को पुलिस लाइन से मैक्लोडगंज।
रिश्वत मामले का भी आकलन हो रहा है। इसके अलावा स्टाफ की कार्यकुशलता को देखते हुए मैक्लोडगंज थाना से तबादले किए गए हैं। -संतोष पटियाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए