सुखविंदर सरकार ने 1500 रुपए की गारंटी नहीं की पूरी, पहले से पेंशन ले रही महिलाओं की राशि 1500 रुपए की
शिमला: सीएम सुखविंदर सुक्खू ने बजट में महिलाओं को 1500 रुपये की गारंटी को पूरा करने का ऐलान तो किया, लेकिन इस गारंटी पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल सरकार ने जिन महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन देने का ऐलान किया है, वो पहले से ही 1000 और 1150 रुपये पेंशन ले रही थीं. इनकी पेंशन 1500 रुपए की गई है. जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 18 से 59 साल की महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी दी गई थी. // // विपक्ष सरकार की इस योजना पर सवाल उठा रहा है. घोषणा पत्र के हिसाब से देखें तो ये एक अलग कैटेगरी होनी चाहिए थी, कैबिनेट सब कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में ऐसी ही महिलाओं का आंकड़ा जुटाया था. लेकिन सरकार ने चतुराई दिखाते हुए उन महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर 1500 कर दी जो पहले से पेंशन ले रही थीं. कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया था कि वह 18 साल से 59 साल की आयु वाली महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देगी. कांग्रस ने इस घोषणा को लेकर अपने प्रतिज्ञा पत्र भी जारी किए थे, जो कि मंहिलाओँ से भरवाए गए. इसमें गारंटी दी गई थी कि उनके खातों में सरकार बनते ही 1500 रुपए आने लगें...