हिमाचल में Gadar-2 कि शूटिंग में HRTC कि छत में स्टंट करते नज़र आएंगे सन्नी
हिमाचल क्राइम न्यूज़ कांगड़ा। न्यूज़ डेक्स प्रदेश के कांगड़ा जिले में बॉलीवुड की सपुरहिट मूवी गदर के दूसरे सीक्वेल की शूटिंग होगी। गदर-2 हिंदी फिल्म की शूटिंग जल्द पालमपुर के नगरी में शुरू होगी. फिल्म में एचआरटीसी की बसें दौड़ती हुई नजर आएगी. इसके लिए फिल्म की व्यवस्थाओं को स्थानीय स्तर पर मैनेज कर रही टीम ने एचआरटीसी वर्कशॉप का दौरा कर पुरानी बसें चिन्हित की हैं। डीडीएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्ढा ने बताया कि गदर-2 मूवी के लिए व्यवस्थाओं को स्थानीय स्तर पर देखने वाले लोग हमारे पास आए थे, जिन्होंने अमृतसर से धर्मशाला आ रहे यूनिट सदस्यों के लिए बस की डिमांड की है. इसके अलावा 1 से 4 दिसंबर तक 2 बसों की भी अलग से डिमांड की गई है. उन्हें कहा गया है कि आप पैसे जमा करवाएं, बसें उपलब्ध करवा दी जाएंगी। एक महीने तक होगी शूटिंग 4 दिसंबर के बाद जैसे-जैसे डिमांड आएगी, पैसे जमा करवाने उपरांत मूवी के लिए बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी. जो लोग बसें देखने आए थे, उनकी ओर से एक माह के शूटिंग शेडयूल की बात कही गई है, ऐसे में जब भी जितनी बसों की डिमांड आएगी, उन्हें उपलब्ध करवाई जाएंगी हाल ही में...