कांगड़ा के दो नेताओं के साथ सोनिया गांधी से मिले सुधीर शर्मा, प्रतिभा सिंह भी रहीं मौजूद
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। न्यूज़ डेस्क कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल हो गए. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा की भी अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन सुधीर शर्मा ने बयान जारी कर इसे अफवाह करार दिया था. वहीं, आज सुधीर शर्मा कांगड़ा के दो नेताओं यादवेंद्र गोमा और संजय रत्न के साथ सोनिया गांधी से मिलने पहुंच गए और करीब आधे घंटे तक कांगड़ा जिले को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही. सुधीर शर्मा ने सोनिया गांधी को सही टिकट वितरण होने पर 13 सीटें जीतने का आश्वासन भी दिया. साथ ही कांगड़ा की वर्तमान परिस्थितियों से भी अवगत करवाया. सोनिया गांधी ने इन नेताओं को एकजुट हो कर चुनाव लड़ने के निर्देश भी दिए. बता दें कि राज्य चुनाव कमेटी की ओर से सभी राष्ट्रीय सचिवों के सिंगल नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे थे, लेकिन सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सुधीर शर्मा के नाम पर विवाद हो गया और इस सीट पर दोबारा से पैनल बनाने को कहा गया था. कांगड़ा के ही कुछ नेताओं ने सुधीर शर्मा के नाम पर आपत्ति जताई थी ...