दर्दनाक हादसा:खम्बे से टकराई कार, हादसे में 5 युवकों की मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ऊना। जतिन कुमार
जिला मुख्यालय ऊना के समीपवर्ती कुठार कलां में एक दर्दनाक हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई. शनिवार देर रात संतोषगढ़ से ऊना जा रही पंजाब नम्बर की कार कुठार पहुंचने पर सड़क किनारे लगे खम्बे टकराने के बाद खेतों में पलट गई. कार की टक्कर से हुई आवाज सुनकर आसपास के लोग फौरन घटनास्थल की तरफ भागे. लोगों ने कड़ी मशक्कत से कार को सीधा किया. वहीं, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया. हादसा इतना भयावह था कि क्षतिग्रस्त हुई कार को काटकर मृतकों और घायलों को बाहर निकालना पड़ा.
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खंभे से जा टकराई, जिसके बाद वह सड़क के किनारे खेतों में जाकर पलट गई. घटना के वक्त कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें से दो ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में सलोह निवासी राजन जसवाल व अमन जसवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी.
जबकि हादसे में घायल कार चालक विशाल चौधरी निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल व अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को ऊना अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई.
ऊना में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 युवकों की मौतमृतकों की दो युवकों की पहचान राजन जसवाल पुत्र कुलदीप जसवाल और अमन जसवाल पुत्र नंद लाल के रूप में हुई है, दोनों सलोह के रहने वाले थे. वहीं, विशाल चौधरी उर्फ अमनदीप पुत्र बलदेव सिंह निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर पंजाब और अनूप सिंह पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है.
ऊना में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 युवकों की मौतएसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस में सभी शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया है, जबकि मृतकों के पोस्टमार्टम करवाने के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment