Posts

सोलन में पुराने बस अड्डे में दुकान में हुआ धमाका, न शॉट सर्किट न गैस लीक

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   ब्यूरो  सोलन। रवि नैयर शहर के लोग अचंभे में हैं, क्योंकि देररात ओल्ड बस अड्डे पर अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। जिससे साथ लगती दुकान का शटर टूट कर बाहर गिर गया। आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों से बाहर आ गए। लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग व पुलिस को दी। हैरानी वाली बात यह रही कि न तो दुकान में आग लगी और न ही कोई शॉट सर्किट हुआ, फिर भी धमाके के साथ शटर टूट गया। दुकान के अंदर रखे दो सिलेंडर, गैस व कुकर सब ठीक थे। मगर यह हादसा कैसे हुआ, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस हर पहलू पर नजर रखकर जाँच में जुटी हुई है। अग्निशमन विभाग के फायर अधिकारी राजा राम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको देर रात फोन पर घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर की टीम मौके पर पहुंची। दुकान का शटर टूटा हुआ था, लेकिन कहीं आग नहीं लगी हुई थी। दुकान में रखे दो सिलेंडर ठीक थे। कही भी शॉट सर्किट नहीं हुआ था। उन्होंने ने भी इस घटना पर हैरानी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शायद दुकान बंद होने के कारण दुकान के अंदर गैस का दबाव बन गया होगा जिस वजह से प्रेशर से शटर ट...

DC ने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों और पर्यटकों से विशेष ऐहतियात बरतने की अपील

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कुल्लू। अभिषेक ठाकुर जिला प्रशासन ने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों और पर्यटकों से विशेष ऐहतियात बरतने की अपील की है। डीसी कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने जिला के चारों उपमंडलों के एसडीएम, लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे के अधिकारियों तथा पर्यटन विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नदी-नालों के आस-पास के इलाकों को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ग्लेशियरों के तेजी से पिघलने के कारण आजकल नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है तथा पहाड़ों पर बारिश की स्थित में इन नदी-नालों में अचानक उफान आ सकता है। इनके जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है। इसलिए पर्यटकों को पानी के पास सेल्फी खींचने या मौज-मस्ती न करने दें और ऐसे स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाएं। इसके अलावा नदी किनारे बसे लोगों को अलर्ट करें तथा पानी के नजदीक झुग्गी-झोपड़ियों के अतिक्रमण को रोकें। उपायुक्त ने कहा कि जिला में जलविद्युत परियोजनाओं के जलाशयों से पानी छोड़ने से पहले लोगों को सूचित तथा अलर्ट करें। पर्यटन विभाग के अ...

शातिरों ने 2 लाख के गहनों समेत कैश पर किया हाथ साफ

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो  ऊना। जतिन टकारला में चोरों ने घर के लोगों की मौजूदगी में लगभग दो लाख रुपए के गहनों और 32 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के वक्त घर के मालिकों को पड़ोसी ने फोन पर आगाह भी किया था। परंतु चोर उनके काबू नहीं आ पाए। जानकारी के अनुसार रोहित खन्ना पुत्र हरि खन्ना निवासी गांव टकारला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह पेशे से दुकानदार हैं। जांच में जुटी पुलिस टीम बुधवार रात साढ़े दस बजे वह और उसका परिवार रात का खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। रात के लगभग डेढ बजे पड़ोसी ने फोन पर उन्हें सूचना दी कि उनके घर पर चोर हैं। इस पर जब वह और उसकी माता घर के गैलरी हॉल में पहुंचे तो पाया कि वहां दो व्यक्ति खड़े थे। जोकि उन्हें देखकर वहां से भाग गए। तभी उन्होंने अलमारी देखी जो कि खुली थी। उसमें से चोरों ने बत्तीस हजार रुपए नकद और लगभग दो लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवर, जिनमें सोने की चेन, अंगूठी, डायमंड टॉप्स, दो जोड़ी बालियां, तीन चेनियां, सोने के कड़े, चांदी की पायल, दस तोले सोना व चार हजार की चांदी शामिल थी। जिसे शातिर चोर उड़ा ले गए। इस संबं...

कुल्लू:500 फीट गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कुल्लू। अभिषेक Demo pic कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ जोड़ने वाले रामशिला बसतोरी सड़क पर हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा देर रात का बताया जा रहा है। कार में तीन लोग सवार थे। गाड़ी सड़क से करीब 500 फीट गहरी खाई में गिरी है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Report:-Abhishek Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

1 अक्टूबर से बदल जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस, RC भी नए फॉर्मेट में आएगा नजर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो नई दिल्ली। दीपक गाड़ी और ड्राइवर की पहचान आसान बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में एक समान ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) के नए नियम को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2019 के बाद पूरे देश में जारी होने वाले ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी एकसमान होंगे। यह नया नियम 1 अक्टूबर 2019 से पूरे देश में लागू हो जाएगा। गडकरी ने बताया कि नया ड्राइविंग लाइसेंस बिना चिप वाला लेमिनेटिड कार्य या फिर स्मार्ट कार्ड के रूप में जारी किया जाएगा। इन स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस में माइक्रोचिप और क्यूआर कोड होंगे, जिसमें आपकी यातायात नियमों के उल्लंघन संबधी सभी जानकारियां होंगी। इससे संबंधित नोटिफिकेश 1 मार्च 2019 को जारी कर दिया गया है। सबके लिए जारी होगा एक ही फॉर्मेट जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके मुताबिक, 1 अक्टूबर 2019 से पूरे देश में एक ही फॉर्मेट में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी जारी की जाएंगी। इसमें सामने की ओर चिप और पीछे की ओर क्यूआर कोड...

HPPSC: डीएसपी (वायरलैस) पद के लिए जल्द भरे आवेदन

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में डीएसपी पद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अंतिम तिथि 15 जुलाई 2019।  नीचे क्लिक करके नोटिफिकेशन की पीडीएफ करें डाउनलोड👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 HPPSC DySP (Wireless) Recruitment  2019 Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Report:-Correspondent Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

बरमाणा में लुढ़की पिकअप, अर्की के युवक की मौत…दो घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   ब्यूरो बि लासपुर। तिलक राज बरमाणा थाना के तहत बठोह मार्ग पर भोली के नजदीक एक पिकअप के खाई में लुढक जाने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो चोटिल हुए हैं। मृतक की पहचान सोलन की अर्की तहसील के बुगाड के रहने वाले 19 वर्षीय देवेंद्र कुमार पुत्र दिनेश के तौर पर की गई है, जबकि घायलों की पहचान बिलासपुर की सदर तहसील के सोलधा गांव के 25 वर्षीय जगदीश कुमार पुत्र श्याम लाल व 25 वर्षीय विक्की पुत्र लेखराम के तौर पर की गई है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Report:-Tilak Raj Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

नीति आयोग ने ‘स्‍वस्‍थ राज्‍य, प्रगतिशील भारत’ रिपोर्ट का दूसरा संस्‍करण जारी किया

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो दिल्ली।  संवाददाता नीति आयोग ने आज  ‘ स्‍वस्‍थ राज्‍य ,  प्रगतिशील भारत ’  रिपोर्ट का दूसरा संस्‍करण जारी किया। इस रिपोर्ट में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परिणामों या पैमानों के साथ-साथ समग्र प्रदर्शन में हुए वार्षिक वृद्धिशील बदलाव के आधार पर राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग अभिनव ढंग से की जाती है। इस रिपोर्ट के दूसरे संस्‍करण में राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में दो वर्षों की अवधि (2016-17 और 2017-18) के दौरान हुए वृद्धिशील सुधार एवं समग्र प्रदर्शन को मापने और उन पर प्रकाश डालने पर फोकस किया गया है। यह रिपोर्ट नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ. राजीव कुमार ,  नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वी. के. पॉल , नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत और स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय में सचिव प्रीति सूदन द्वारा संयुक्‍त रूप से जारी की गई। यह रिपोर्ट नीति आयोग द्वारा विश्‍व बैंक की तकनीकी सहायता और स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के परामर्श से विकसित की गई है। यह रिपोर्ट राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश...