सोलन में पुराने बस अड्डे में दुकान में हुआ धमाका, न शॉट सर्किट न गैस लीक
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो सोलन। रवि नैयर शहर के लोग अचंभे में हैं, क्योंकि देररात ओल्ड बस अड्डे पर अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। जिससे साथ लगती दुकान का शटर टूट कर बाहर गिर गया। आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों से बाहर आ गए। लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग व पुलिस को दी। हैरानी वाली बात यह रही कि न तो दुकान में आग लगी और न ही कोई शॉट सर्किट हुआ, फिर भी धमाके के साथ शटर टूट गया। दुकान के अंदर रखे दो सिलेंडर, गैस व कुकर सब ठीक थे। मगर यह हादसा कैसे हुआ, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस हर पहलू पर नजर रखकर जाँच में जुटी हुई है। अग्निशमन विभाग के फायर अधिकारी राजा राम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको देर रात फोन पर घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर की टीम मौके पर पहुंची। दुकान का शटर टूटा हुआ था, लेकिन कहीं आग नहीं लगी हुई थी। दुकान में रखे दो सिलेंडर ठीक थे। कही भी शॉट सर्किट नहीं हुआ था। उन्होंने ने भी इस घटना पर हैरानी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शायद दुकान बंद होने के कारण दुकान के अंदर गैस का दबाव बन गया होगा जिस वजह से प्रेशर से शटर ट...