राष्ट्रपति की अनुमति:भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो नई दिल्ली। अखिल चौधरी/नवनीत अग्रवाल भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के होने वाले नए मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद (Ram janmbhoomi-Babari Masjid) केस की सुनवाई 32वें दिन में पहुंची तो एक दलील पर नाराज़गी जताते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) रंजन गोगोई ने कहा 'क्या है ये! कब तक सुनवाई चलेगी? मेरे रिटायरमेंट के आखिरी दिन तक?' 17 नवंबर को रिटायर (Retirement) हो रहे जस्टिस गोगोई ने 18 अक्टूबर तक अयोध्या के इस मामले में (Ayodhya Case) फैसला हो जाने की इच्छा और उम्मीद जताई है. आपके लिए अब ये जानना दिलचस्प हो सकता है कि जस्टिस गोगोई के बाद देश का मुख्य न्यायाधीश कौन होगा. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पूर्व सीजेआई दीपक मिश्रा (Dipak Misra) के रिटायर होने के बाद पिछले साल 3 अक्टूबर को जस्टिस रंजन गोगोई ने सीजेआई का पद संभाला था. तकरीबन दो महीने बाद जस्टिस गोगोई (Justice Gogoi) रिटायर होंगे और 2014 से यानी पिछले पांच सालों म...