रानीताल मर्डर केस : नाजायज संबंधों के कारण हुई टैक्‍सी ड्राइवर अश्वनी की हत्‍या, जवान ने कबूला गुनाह, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा

 रानीताल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में देहरा पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। फील्ड रैजीमेंट अलहिलाल से 28 वर्षीय हनुमंत पुत्र ओम प्रकाश गांव जामाबाडी़ डाकघर हांसी जिला हिसार हरियाणा को पकड़ा है। हनुमंत ने नाजायज़ संबंधों के चलते इस बारदात को अंजाम दिया है। मृतक टैक्सी ड्राइवर अश्विनी कुमार के हनुमंत की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। पुलिस ने लापता गाड़ी भी दो दिन पहले उसके सरकारी क्वाटर से बरामद की व आरोपी की निशानदेही पर दो किलोमीटर दूर एक लाइसेंसी रिवॉल्‍वर व 11 जीवित रौंद भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी हनुमंत को देहरा कोर्ट में रविवार को पेश किया जहां उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।


रानीताल में हुए बैजनाथ के टैक्‍सी ड्राइवर मर्डर केस की गुत्‍थी सुलझ गई है। पुलिस ने हत्‍या के आरोप में सेना के जवान को गिरफ़तार कर लिया है। मृतक अश्वनी कुमार की टैक्सी अलहीलाल में आर्मी क्वार्टर के पास खड़ी बरामद की थी। इसके बाद पुलिस हत्‍या के आरोपी तक पहुंची। फील्ड रैजीमेंट अलहिलाल से 28 वर्षीय हनुमंत पुत्र ओम प्रकाश गांव जामाबाडी़ डाकघर हांसी जिला हिसार हरियाणा को पकड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने गाड़ी की बरामदगी स्थल से दो किलोमीटर दूर एक लाइसेंसी रिवॉल्‍वर व 11 जीवित रौंद भी बरामद किए हैं। आरोपी जवान से अभी तक लाइसेंस की बरामदगी नहीं हुई है।


आरोपी जवान ने पूछताछ के दौरान बताया कि टैक्‍सी ड्राइवर अश्‍वनी कुमार के उसकी पत्‍नी के साथ नाजायज संबंध थे। एक दिन जब यह अपने सरकारी क्वार्टर में कहीं बाहर से आ रहा था तो उसने अश्वनी कुमार को अपने क्वार्टर में जाते देखा, उस समय कमरे में सिर्फ उसकी पत्‍नी थी। दोनों एक घंटे तक अंदर रहे और वह बाहर छुपकर सब देखता रहा। अश्वनी कुमार के कमरे से जाने के बाद जब वह अंदर गया तो उसने पत्‍नी से इस बारे में कोई बात न की। लेकिन अंदर ही अदंर उसके दिलोदिमाग में खलबली मची हुई थी। आरोपी जवान ने टैक्‍सी ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाई और 22 सितंबर को चौबीन चौक से किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल से उसे फोन कर टैक्‍सी बुक करवाई। इस दौरान पहले चामुंडा व इसके आसपास के इलाके में घूमा, लेकिन वहां उसे मारने का अवसर प्राप्त न हुआ। इसके बाद वे रानीताल की तरफ रवाना हुए व दोपहर 3 बजे रास्ते में एक सुनसान जगह देखकर इसने अश्वनी कुमार को गाड़ी रोककर फोटो लेने को कहा व फोटो लेते हुए आरोपित ने अश्वनी कुमार को डंगे के नीचे जाकर एंगल बनाकर फोटो लेने को कहा, इस दौरान उसने उस पर गोलियां बरसा दीं। अश्वनी कुमार को मारने के पश्चात वह गाड़ी लेकर अलहिलाल कैंट लौट आया व पहले रिवाल्वर व रौंद अपने ठिकाने लगाए। फिर क्वार्टर के पास गाड़ी लगाकर अंदर चला गया। आरोपी जवान हनुमंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को देहरा कोर्ट में पेश किया, जहां उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com

Himachal Crime News
HP Bureau


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी