मंत्री की पत्नी के सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग मामले की होगी जांच, सीएम
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो शिमला। न्यूज डेस्क

मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)
परिवहन मंत्री गोविंद कु कुमार र की पत्नी के एचआरटीसी के एमडी की सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग के मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सारा घटनाक्रम उनके ध्यान में है। वह इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं और सरकार पूरे मामले की जांच कराएगी। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग से रिपोर्ट मांग ली गई है। विभाग के एमडी की गाड़ी मंत्री की पत्नी के पास कैसे थी, इसकी जांच होगी। इस तरह की बातें कतई सहन नहीं करेंगे। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
मानवीय संवेदनाओं और उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कुछ दिन पूर्व भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को हेलीकॉप्टर से लाने पर खूब हल्ला किया था, लेकिन हम राजनीति में रहकर भी संवेदनाओं से जुड़े हैं।
यही कारण है कि पूर्व सीएम को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ से शिमला लाया गया। सीएम ने बताया कि करयालग गांव में हुए भारी भूस्खलन के मामले में सरकार गंभीर है। जल्द ही पीड़ितों को जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी और उनके रहने के लिए स्थायी प्रबंध किया जाएगा।
Comments
Post a Comment