मंडी:NH-21 पर बाईक और कार की टक्कर
हिमाचल क्राइम न्यूज़/मंडी।
(डिंपल शर्मा)
हिमाचल प्रदेश में सडक हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है ताजा घटना क्रम में मगलवार दोपहर नेशनल हाइवे 21 पर चतरोखडी पेट्रोल पंप के समीप एक टेंपरेरी नंबर बाईक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाईक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है।
(डिंपल शर्मा)
हिमाचल प्रदेश में सडक हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है ताजा घटना क्रम में मगलवार दोपहर नेशनल हाइवे 21 पर चतरोखडी पेट्रोल पंप के समीप एक टेंपरेरी नंबर बाईक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाईक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक टेंपरेरी (एचपी-24/टीएमपी/2019/604) बाईक ललित चौक से बस स्टैंड और कार ( एचपी-31ए-4682) बस स्टैंड से ललित चौक की ओर जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही दोनों वाहन सलाह स्थित पैट्रोल पंप के बाहर पहुंचे तो इनमें जोरदार टक्कर हो गई। मामले में बाईक चालक सिद्धार्थ पुरी निवासी बरमाना जिला बिलासपुर व सवार विजय कुमार निवासी बलद्वाड़ा जिला मंडी को गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया जहां बाईक सवार विजय कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सुंदरनगर थाना की टीम ने जाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घटना में घायल एक युवक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment