नशीले पदार्थ व चिट्टे सहित एक गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा, अशोक चौधरी।
पुलिस चिट्टा बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही करके पकड़ रही है वही इस कारोबार में लगे लोग कम नही हो रहे हिमाचल प्रदेश में नशे का गढ़ माने जाने वाले भद्रोया में एक और तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए थाना डमटाल के प्रोविशनल डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि काफ़ी समय से बलविंदर उर्फ चिड़ी नामक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ बेचने की सूचना मिल रही थी तथा आज बुधवार सुबह जब पुलिस पार्टी द्वारा इसके घर दबिश दी गई तो इसके घर से 36 ग्राम नशीला पदार्थ व 0.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
ब्यूरो कांगड़ा, अशोक चौधरी।
पुलिस चिट्टा बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही करके पकड़ रही है वही इस कारोबार में लगे लोग कम नही हो रहे हिमाचल प्रदेश में नशे का गढ़ माने जाने वाले भद्रोया में एक और तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए थाना डमटाल के प्रोविशनल डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि काफ़ी समय से बलविंदर उर्फ चिड़ी नामक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ बेचने की सूचना मिल रही थी तथा आज बुधवार सुबह जब पुलिस पार्टी द्वारा इसके घर दबिश दी गई तो इसके घर से 36 ग्राम नशीला पदार्थ व 0.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau

Comments
Post a Comment