डिफेंस अकादमी के जरिए युवाओं को मिल रहा Police/Army में भर्ती देने का तरीका
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो.ऊना। दिलबाग सिंह
प्रदेश के जिला ऊना, में चल रही ब्राइट, कर्रिएर डिफेन्स अकादमी, युवाओं को रोजगार दिलाने में एक मील पत्थर साबित हो रही है. इस डिफेन्स अकादमी में जिला ऊना के अलावा, जिला हमीरपुर, काँगड़ा, बिलासपुर, आदि के युवाओं को भी प्रशिक्षित करके, डिफेन्स में भेजा जा रहा है. सन २०१२ से चल रही, इस डिफेन्स अकादमी ने लगभग ६५० युवाओं को, प्रशिक्षण देकर सेना में भर्ती करवाया जा चुका है.
युवाओं को प्रशिक्षण के अलावा, लिखित परीक्षा के लिए भी कुशल अध्यापकों के द्वारा तयारी करवा कर, सेना में भर्ती कराया जा रहा है. इतना ही नहीं इस अकादमी में गरीब लड़के-लड़कियों को फ्री में कोचिंग दी जा रही हैं. गौर रहे कि, इस डिफेन्स अकादमी में तीनों जिला के, युवा प्रशिक्षण लेकर सेना में जाकर अपने आप में एक गर्व महसूस कर रहे है.
ब्यूरो.ऊना। दिलबाग सिंह
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment