आय से अधिक संपत्ति मामले में अनुराग ठाकुर के खिलाफ जांच बंद
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला, अमन खांगटा।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ आय से अधिक सम्पति मामले की जांच को सरकार ने विजिलेंस ब्यूरो की स्वीकृति के बाद इसे राजनीति से प्रेरित मानते हुए बंद कर दिया है। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा की ये मामला पूरी तरह राजनीति से प्रेरित था और कांग्रेस सरकार की बजह से ही उनपर यह मामला दर्ज हुआ था।
अनुराग ने कहा कि जांच एजेंसियों और नयायपालिका का ये फैसला जनहित में है और इससे पत्ता चलता है कांग्रेस सरकार के समय बीजेपी के खिलाफ किस तरह से बदले की भावना से काम हुए हैं। हालांकि हमारा ये मामना है की खेलों का विकास समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसको आगे बढ़ाने के लिए मैं लगातार काम कर रहा हूं।
गौरतलब है की वीरभद्र सरकार ने एचपीसीए के अलावा धूमल परिवार पर कई तरह के मामले दर्ज करवाए थे और लगातार परिवार पर जांच का दबाब भी रहा था। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को पहले ही जयराम सरकार ने क्लीन चिट्ट देकर मामले से बहार कर चुकी है। और अब अनुराग पर भी इसे राजनैतिक मामला बताकर क्लीन चिट्ट देने के बाद अब बंद कर दिया है। वीरभद्र सरकार ने उस समय अनुराग ठाकुर पर विदेश में भी सम्पति होने के आरोप लगाए थे । लेकिन वे सत्यता साबित करने में नाकाम रहे और अब मामला ख़तम हो गया है। जिसको लेकर हमीरपुर में बीजेपी के लोगों ने ख़ुशी जाहिर की है और कांग्रेस की निंदा भी की है।
Comments
Post a Comment