पहाड़ी से गिरा पत्थरः सड़क से 50 फीट नीचे गिरा सवार, बाइक के उड़े परखच्चे
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कुल्लू। रुचिका
कुल्लू की लगघाटी के भल्याणी सड़क में चलती बाइक पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया। इस हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि आठ बजे निजी बस का चालक प्रदीप अपनी बाइक पर बढ़ई से भल्याणी के लिए जा रहा था तो शलधारी के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर बाइक पर गिर गया। बाइक अनिंयत्रित होने से वह 50 फीट नीचे जा गिरा और झाड़ियों में अचक गया लेकिन बाइक पर परखच्चे उड़ गए। चालक प्रदीप ने खुद ही अपने घरवालों को हादसे की जानकारी दी गई। उन्होंने तुरंन्त मौके पर पहुंच कर प्रदीप को के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। चालक के हाथ और पैर में मामूली चोटें आई है.
ब्यूरो कुल्लू। रुचिका
कुल्लू की लगघाटी के भल्याणी सड़क में चलती बाइक पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया। इस हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि आठ बजे निजी बस का चालक प्रदीप अपनी बाइक पर बढ़ई से भल्याणी के लिए जा रहा था तो शलधारी के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर बाइक पर गिर गया। बाइक अनिंयत्रित होने से वह 50 फीट नीचे जा गिरा और झाड़ियों में अचक गया लेकिन बाइक पर परखच्चे उड़ गए। चालक प्रदीप ने खुद ही अपने घरवालों को हादसे की जानकारी दी गई। उन्होंने तुरंन्त मौके पर पहुंच कर प्रदीप को के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। चालक के हाथ और पैर में मामूली चोटें आई है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment