ज्वालामुखी क्षेत्र को धार्मिक पर्यटक नगरी के रुप में सवारेगें : कंचनबाला
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
इसके अलावा एशियन डेवेल्पमेंट बैंक(एडीबी)के अधिकारियों संग शहर के सात बार्डों के लिए बनाई जा रही विभिन्न योजनाओं जिनमें स्ट्रीट लाईटें, पक्की गालियां शामिल हैं।
नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला ने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि नगर परिषद भी क्षेत्र के विकास के लिए वचनबद्ध है ज्वालामुखी क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में उभरे यह उनका प्रयास रहेगा। यहां पर बाहरी राज्यों से रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं उनके लिए शौचालय स्नानागार, मल्टी स्टोरी पार्किंग और शहर के बच्चों के लिए सुंदर पार्क भी जल्द ही बनेंगे । उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि ज्वालामुखी क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर हो और बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु यहां से अच्छा संदेश लेकर के जाएं। इस मौके पर ए डी बी के अधिकारीगण व कनिष्ठ अभियंता कमलकांत, वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार भी मौजूद रहे।
ब्यूरो कांगड़ा। गुरुदेव राणा
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी को धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में सवारने की कवायद शुरू हो गई है इसी कड़ी में नगर परिषद की नवनियुक्त कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला ने बुधवार को एडीबी ज्वालामुखी के अधिकारियों सहित ज्वालामुखी क्षेत्र की विभिन्न साईटों का निरिक्षण किया। जिनमें ज्वालामुखी केसीसी बैंक से साथ बनी नगर परिषद की साईट का निरिक्षण किया गया। नगर परिषद के बनाए गए बस अड्डे का भी निरिक्षण किया ।
इसके अलावा एशियन डेवेल्पमेंट बैंक(एडीबी)के अधिकारियों संग शहर के सात बार्डों के लिए बनाई जा रही विभिन्न योजनाओं जिनमें स्ट्रीट लाईटें, पक्की गालियां शामिल हैं।
नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला ने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि नगर परिषद भी क्षेत्र के विकास के लिए वचनबद्ध है ज्वालामुखी क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में उभरे यह उनका प्रयास रहेगा। यहां पर बाहरी राज्यों से रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं उनके लिए शौचालय स्नानागार, मल्टी स्टोरी पार्किंग और शहर के बच्चों के लिए सुंदर पार्क भी जल्द ही बनेंगे । उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि ज्वालामुखी क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर हो और बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु यहां से अच्छा संदेश लेकर के जाएं। इस मौके पर ए डी बी के अधिकारीगण व कनिष्ठ अभियंता कमलकांत, वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार भी मौजूद रहे।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment