कांगड़ा:होटल कारोबारी कार चालक को थमाया बिना हेलमेट का चालान
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो कांगड़ा। अशोक चौधरी
Kangra
भले ही हिमाचल में नया मोटर व्हीकल एक्ट अभी लागू न हुआ हो पर कांगड़ा ट्रैफिक पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। पुलिस ने बिना हेलमेट कार चलाने के आरोप में होटल कारोबारी का चालान काट दिया है। उन्हें जब नंबरी चालान की कॉपी थमाई गई तो होश उड़ गए।
विज्ञापन
उन्होंने पुलिस वाले से ही पूछ लिया - क्या अब हेलमेट पहनकर कार चलानी पड़ेगी। दरअसल, बीते, 1 मई को कार नंबर एचपी 36सी 3962 का बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के आरोप में नंबरी चालान काटा गया था। बुधवार सुबह एक पुलिस कर्मी ने कार मालिक को घर आकर चालान की कॉपी थमाई।
Comments
Post a Comment