घुमारवीं:पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर तेल छिड़क लगाई आग, खुद भी दी जान

हिमाचल क्राइम न्यूज़
 ब्यूरो बिलासपुर। जगमोहन ठाकुर

घुमारवीं थाना के अंतर्गत एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। समीपवर्ती भदरोग गांव में बिजली विभाग में चतुर्थ श्रेणी सिरफिरे कर्मचारी ने अपनी पत्नी की धारदार चीज से हत्या करने के बाद उस पर और स्वयं पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली, जिससे दोनों की जलने से मौत हो गई।

हालांकि इस दौरान 8 वर्ष की गोद ली हुई बेटी पर भी वार किया, लेकिन सौभाग्य से वह बच गई। पुलिस ने दोनों शवों को घुमारवीं अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना बुधवार सुबह की है, उस वक्त भदरोग गांव की निवासी 42 वर्षीय कांता देवी गाय का दूध निकालने के बाद अपने कमरे में आई। उसी वक्त किसी बात को लेकर उसका 45 वर्षीय पति रामकृष्ण उससे उलझ पड़ा। बात हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई। उनकी 8 वर्ष की गोद ली हुई बेटी बीच में आकर दोनों को शांत करने लगी, लेकिन कांता शायद अपने पति के इरादों को भांप गई और उसने बेटी को धक्का मार कर कमरे से बाहर निकाल दिया, तभी रामकृष्ण ने भीतर से कमरे की कुंडी लगा ली।

कमरे से दोनों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें आती रहीं और कुछ देर बाद आवाजें शांत हो गईं, लेकिन उसके बाद कमरे से धुआं उठता देख उनकी बेटी जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी, जिससे पड़ोस के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने दरवाजा तोड़ कर जब भीतर प्रवेश किया तो वहां का दृश्य बेहद हृदय विदारक था। पति-पत्नी के शव जले हुए थे और वह अंतिम सांसें गिनते हुए छटपटा रहे थे। कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई।

पत्नी से झगड़ा रोज की थी बात
 पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ में पाया कि रामकृष्ण अकसर अपनी पत्नी से झगड़ा किया करता था और बुधवार को भी जब लोगों ने झगड़े की आवाजें सुनीं तो उन्होंने समझा कि यह तो रोज की बात है, लेकिन यदि उन्हें यह मालूम होता कि वह इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है तो वह इस घटना को रोकने का प्रयास अवश्य करते। पुलिस तफ्तीश के दौरान घटनास्थल पर भारी मात्रा में मिले रक्त से पुलिस यह अंदाजा लगा रही है कि आरोपी ने कमरे की भीतर से कुंडी लगाने के बाद पत्नी के साथ मारपीट की और फिर किसी धारदार वस्तु से उसके सिर पर वार करके अचेत कर दिया। इसके बाद उसने स्वयं और पत्नी पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी।

मानसिक रूप से परेशान रहता था रामकृष्ण
घटना की सूचना घुमारवीं पुलिस को दी गई और घुमारवीं के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश रॉय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। आरंभिक पूछताछ में पुलिस ने पाया कि आरोपी मृतक रामकृष्ण बिजली विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था और मानसिक रूप से परेशान रहता था। करीब डेढ़ माह पूर्व वह घर से लापता हो गया था और उसकी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। 3-4 दिन पहले ही वह अचानक वापस अपने घर पहुंचा था।

पुलिस ने बुधवार सायं करीब 3 बजे घुमारवीं अस्पताल में दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
-राजेंद्र जसवाल, डीएसपी घुमारवीं

Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com

Himachal Crime News
HP Bureau

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी