Posts

शिमला: लॉकडाउन लगाने को उपायुक्त ने किया मना

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। अमन खांगटा फ़ाइल फ़ोटो: अमित कश्यप, जिलाधिकारी शिमला जनता के सुझावों के बीच शिमला जिला प्रशासन फिलहाल पूर्ण लॉक डाउन के पक्ष में नहीं है. डीसी शिमला अमित कश्यप   के मुताबिक पूर्ण तरीक़े से लॉक डाउन करना अब समस्या का कोई समाधान नहीं है, लेकिन फिर भी जिस क्षेत्र में ज्यादा संख्या में कोरोना के मामले आएंगे, उस क्षेत्र को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित किया जाएगा। यदि एक साथ बहुत ज्यादा केस आते हैं तो उस कस्बे को कुछ दिनों के लिए सील किया जाएगा और उस कस्बे में रहने वाले लोगों की टेस्टिंग की जाएगी और टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा. विज्ञापन जिला में कम्युनिटी स्प्रेड वाली कोई स्थिति नहीं डीसी ने बताया कि बताया कि जिला शिमला में अब तक 140 केस आए हैं जिनमें 89 एक्टिव केस हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है. उन्होंने दावा किया है कि जो भी कोरोना के मामले आए हैं, वे उन लोगों में है जिन्हें होम क्वारन्टीन या फिर संस्थागत क्वारन्टीन किया गया था. इसमें ज्यादातर आईटीबीपी के जवान और कुछेक मजदूर हैं, जिन्हें कोर...

हमीरपुर और सुजानपुर के एक-एक वार्ड में बनाए कंटेनमेंट जोन

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर।  फ़ाइल फ़ोटो: डेमो पिक्चर कोरोना संक्रमण के पाॅजीटिव मामले सामने आने पर नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर एक और सुजानपुर के वार्ड नंबर तीन के कुछ हिस्सों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस संबंध में जिलाधीश हरिकेश मीणा ने आदेश जारी कर दिए हैं।  आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर एक अणु में केवल मकान नंबर 425, 539, 540 और 541 का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत सुजानपुर के वार्ड नंबर तीन में गुरुद्वारा-रविदास गली से लेकर विजय कुमार के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैै।    कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा। सरकारी तथा आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी। इन क्षेत्रों में निषेधाज्ञा में दी गई छूट भी समाप्त कर दी गई है। लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी।  इन क्ष...

अनलॉक 3.0: अब रात में नही लगेगा कर्फ्यू, 5 अगस्त से खुलेंगे जीम

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो नई दिल्ली/ शिमला। गृह मंत्रालय ने बुधवार को अनलॉक- 3 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. अनलॉक-3 में इस बार कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ और गतिविधियों को शुरू करने के लिए कदम उठाए गए हैं. हालांकि गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक सभी कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक सख्त लॉकडाउन रहेगा. 5 अगस्त 2020 से रात्रि कर्फ्यू भी नहीं लगाया जाएगा. 5 अगस्त 2020 से सभी योग संस्थानों और जिम खोलने की अनुमति दे दी गई है. इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य मंत्रालय  द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होगा. स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे. ऑनलाइन/डिस्टेंसिंग स्टडी पहले की तरह जारी रहेगी. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और ऐसी सभी जगहों पर पाबंदी रहेगी. गृह मंत्रालय द्वारा दी गई मंजूरी के अलावा सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी रहेगी. मेट्रो रेल सेवाओं पर भी पाबंदी जारी रहेगी. सामाजिक/ राजनैतिक/ खेल/ मनोरंजन/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक/ धार्मिक आयोजनों और बड़े समारोहों ...

शिमला: कांग्रेस पर चक्का जाम कर धरणा प्रदर्शन करने पर मुक़दमा दर्ज़

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  शिमला। ऋषव बेक्टा  थाना ठियोग में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक विक्रमादित्य सिंह, नंद लाल, यशवंत छाजटा औऱ विधायक मोहन लाल ब्राक्टा आदि के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला बस किराया बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने, यातायात जाम करने के खिलाफ दर्ज़ की गई है। बता दें की बीते कल शिमला जिला ग्रामीण की महंगाई और बस किराया बढ़ोतरी के खिलाफ जिला स्तरीय रैली ठियोग में आयोजित की गई। इसमें प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में 25 फीसदी बढ़ोतरी किए जाने के फैसले को लेकर शिमला ग्रामीण कांग्रेस ने सड़क पर उतरक सरकार की जनविरोधी फैसले का कड़ा विरोध किया था। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram य...

आयुष मंत्री ने एआईआईए में कोविड केंद्र में स्थापित व्यवस्थाओं की समीक्षा की

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ नई दिल्ली। पीआईबी फ़ाइल फ़ोटो: पीआईबी आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्रीपद येस्सो नाईक ने आज नई दिल्ली के सरिता विहार स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का दौरा किया। मंत्री ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए केंद्र में स्थापित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने डॉक्टरों की टीम से बातचीत की और केंद्र में रोगियों की सुख-सुविधा के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और आयुर्वेदिक दवाओं के माध्यम से होने वाले इलाजों के परिणामों के संदर्भ में भी उनसे प्रतिक्रिया मांगी। मंत्री ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए, एआईआईए द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के सिद्धांतों के आधार पर, कोविड-19 के सकारात्मक रोगियों की देखभाल करने में एआईआईए की पूरी टीम का जज्बा ,  उत्साह ,  साहस और प्रयास बहुत ही सराहनीय है। एआईआईए, पूरे भारत में कोविड-19 के रोगियों के लिए, व्यक्तिगत आयुर्वेद चिकित्सा ,  आ...

चम्बा:कलयुगी पति ने काटा पत्नी का जबड़ा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ चम्बा। विजय ठाकुर चम्बा के तेलका क्षेत्र की बाड़का पंचायत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसका जबड़ा कट गया है, वहीं गले में भी चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे जर्म सिंह ने अपनी पत्नी उमा (35) पर दराती से जानलेवा हमला कर दिया। इससे उसका जबड़ा कट गया और वह लहूलुहान हो गई। यही नहीं, जब महिला ने बचाव के लिए हाथ आगे किया तो उसकी 3 अंगुलियों में भी चोटें आई हैं। पत्नी पर हमला के करने बाद आरोपी जंगल की ओर भाग गया था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया है। वहीं घायल महिला को नाजुक हालत के चलते टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's ser...