कपल चैलेंज से आप पड़ सकते है एक भारी मुश्किल में, जानिए
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर जारी की गई ऐसी फोटो और निजी जानकारी साइबर अपराधियों के हत्थे चढ़ सकती है कई तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, पोर्नोग्राफी, डीपफेक या अन्य साइबर क्राइम के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है सोशल मीडिया पर इस समय #CoupleChallenge बहुत वायरल हो रहा है। कपल्स इस हैशटेग के साथ अपनी तस्वीरें या एक-दूसरे से रैपिड फायर प्रश्नोत्तर के वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर समेत तमाम सोशल साइट्स पर पोस्ट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर ही 40 हजार से ज्यादा तस्वीरें और छोटे वीडियो पोस्ट हो चुके हैं। भले ही यह चैलेंज बहुत क्यूट नजर आता हो, देशभर में साइबर एक्सपर्ट और पुलिस ने सावधान रहने की अपील की है। इस संबंध में कई शिकायतें भी आई हैं। आइए जानते हैं क्या है यह चैलेंज? और क्यों पुलिस ऐसा नहीं करने को कह रही है? क्या है यह #CoupleChallenge कैम्पेन? कपल चैलेंज के हैशटेग के साथ हजारों लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर कपल्स के फोटो डाल रहे हैं। अब तक इंस्टाग्राम पर ही करीब 40 हजार तस्वीरों या छोटे वीडियो को इस हैशटेग के सा...