Posts

कपल चैलेंज से आप पड़ सकते है एक भारी मुश्किल में, जानिए

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर जारी की गई ऐसी फोटो और निजी जानकारी साइबर अपराधियों के हत्थे चढ़ सकती है कई तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, पोर्नोग्राफी, डीपफेक या अन्य साइबर क्राइम के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है सोशल मीडिया पर इस समय #CoupleChallenge बहुत वायरल हो रहा है। कपल्स इस हैशटेग के साथ अपनी तस्वीरें या एक-दूसरे से रैपिड फायर प्रश्नोत्तर के वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर समेत तमाम सोशल साइट्स पर पोस्ट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर ही 40 हजार से ज्यादा तस्वीरें और छोटे वीडियो पोस्ट हो चुके हैं। भले ही यह चैलेंज बहुत क्यूट नजर आता हो, देशभर में साइबर एक्सपर्ट और पुलिस ने सावधान रहने की अपील की है। इस संबंध में कई शिकायतें भी आई हैं। आइए जानते हैं क्या है यह चैलेंज? और क्यों पुलिस ऐसा नहीं करने को कह रही है? क्या है यह #CoupleChallenge कैम्पेन? कपल चैलेंज के हैशटेग के साथ हजारों लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर कपल्स के फोटो डाल रहे हैं। अब तक इंस्टाग्राम पर ही करीब 40 हजार तस्वीरों या छोटे वीडियो को इस हैशटेग के सा...

हमीरपुर:वीरेंद्र कंवर नादौन विस क्षेत्र में करेंगे कई उदघाटन-शिलान्यास

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर।  ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु पालन और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर मंगलवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान कई उदघाटन-शिलान्यास करेंगे।   प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वीरेंद्र कंवर मंगलवार सुबह 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बदारन का उदघाटन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12 बजे झलान में मुख्यमंत्री लोकभवन की आधारशिला रखेंगे। करीब एक बजे कलूर में पशु औषधालय का लोकार्पण करने के बाद वीरेंद्र कंवर नादौन का रुख करेंगे।   करीब ढाई बजे बीडीओ कार्यालय नादौन के परिसर में पंचायत समिति हॉल एवं संसाधन केंद्र के उदघाटन के पश्चात वह नादौन में ही पशु चिकित्सालय का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद वह भदरोल में पशु औषधालय की आधारशिला रखेंगे तथा जनसमूह को संबोधित करेंगे। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠  ...

जिला चंबा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बैठक: भटियात विधानसभा के विधायक श्री विक्रम जर्याल रहे मुख्य अतिथि

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ चम्बा। राजेश जैरी आज 28 सितंबर 2020 को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हरदासपुरा में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति जिला मोर्चा की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विक्रम जार्याल जी ने की। अनुसूचित जनजाति संगठनात्मक इस बैठक में मुख्य अतिथि जी सभी सभी मंडलों से आए पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया उन्होंने बताया कि जिला चंबा के 6 मंडलों में अनुसूचित जनजाति के 52% लोग रहते हैं जो विधानसभा व लोकसभा के चुनावों में अपनी निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी मंडलों के पदाधिकारियों को एस .टी मोर्चा को सशक्त करने हेतु अनुसूचित जनजाति मोर्चा की भूमिका को मंडल स्तर जिला स्तर व प्रदेश स्तर में सुदृढ़ करने हेतु अपने विचार रखें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ काम करने के लिए प्रेरित किया और प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के दिशा निर्देश अनुसार जो बूथ पर और मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित की जानी है उन बैठकों में 100% अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकारिणी की उपस्थिति दर्ज हो। उन्होंने कार्यकारिणी अनुसूचित ज...

अब नही है वाहन कि RC और लाइसेंस कि हार्ड कॉपी रखने कि ज़रूरत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ नई दिल्ली। ट्रांसपोर्ट कोरेस्पोंडेंट सरकार ने कहा कि एक सूचना प्रौद्योगिकी पोर्टल के माध्यम से एक अक्टूबर, 2020 से ड्राइविंग लाइसेंस और ई-चालान सहित वाहन से जुड़े तमाम दस्तावेजों का रखरखाव (electronic monitoring) किया जाएगा. वाहन दस्तावेजों (vehicle documents) की जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वैध पाए गए वाहनों के दस्तावेजों के बदले फिजिकल डॉक्युमेंट्स की मांग नहीं की जाएगी. सरकार ने कहा कि लाइसेंसिंग अथॉरिटी द्वारा निरस्त किए गए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) का विवरण पोर्टल में रिकॉर्ड किया जाएगा और इसे समय-समय पर अपडेट किया जाएगा. नए नियमों में इस बात का भी प्रावधान है कि गाड़ी चलाते समय हाथ में मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल रूट नेविगेशन (route navigation) के लिए इस तरह से किया जाएगा कि वाहन चलाते समय ड्राइवर का ध्यान भंग न हो. हालांकि, ड्राइविंग करते समय मोबाइल से बात करने पर 1 हजार से 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. नए नियम के मुताबिक, गाड़ी से जुड़े किसी भी दस्तावेज की मांग करने या उसकी जांच करने पर पु...

मंडी: कोरोना के खतरे को मध्य नज़र किया इलाके को सैनटाइज़

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ मंडी। रजनीश ठाकुर मंडी शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। शहर का कोई भी वार्ड अब ऐसा नहीं रहा जहां से संक्रमण के मामले नहीं आ रहे हो। लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक मंडी शहर कोरोना संक्रमण से अछूता रहा। ऐसे में प्रशासन और लोगों ने सामाजिक दूरी और मास्क , सेनेटाईजेशन आदि के नियमों का पालन करते हुए इस संक्रमण को शहर से दूर रखा।  इस दौरान शहर को सेनेटाइज भी किया गया था। लॉकडाउन के तृत्तीय चरण के बाद मंडी शहर में इक्का-दुक्का मामले सामने आए । मगर पिछले कुछ दिनों से तो कोरोना संक्रमित मामलों की बाढ़ आ गई है। कोई भी वार्ड अब इससे अछूता नहीं रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब मंडी शहर को एक बार फिर सैनेटाइज किया गया। इसके लिए जिला प्रशासन ने नगर परिषद मंडी के सहयोग से रविवार को मंडी शहर की सडक़ों, सार्वजनिक स्थलों और मोहल्ले-गलियों को सैनिटाइज करवाया। इसमें फायर ब्रिगेड की दमकलों का प्रयोग सेनेटाइजर के छिडक़ाव के लिए किया गया। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क...

दर्दनाक हादसा: ट्रक के नीचे आया बाइक सवार, हुई मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ मंडी/हमीरपुर। नेटवर्क सरकाघाट उपमंडल के भांबला चौक के पास रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एक हादसे में ट्रक के नीचे आने से 21 साल के युवक की मौत हो गई है। युवक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था जबकि मोटरसाइकिल चालक सुरक्षित है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुभम कुमार (21) पुत्र सुरेश कुमार निवासी पाटी डाकघर मोहीं तहसील एवं जिला हमीरपुर रविवार को अपने दोस्त 24 वर्षीय आशीष पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी पाटी के साथ मोटरसाइकिल पर मंडी की तरफ जा रहे थे। करीब साढ़े छह बजे जब वे भांबला चौक पर पहुंचे तो दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक को देखकर घबरा गए। बताया रहा है कि स्पॉट पर गोबर के कारण उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक स्किड हो गई। इससे शुभम ट्रक के टायर के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल चालक आशीष सुरक्षित है। इस दौरान ट्रक चालक से भी पूछताछ की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। हादसे की गहनता से जांच की जा रही है। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर ...