मंडी: कोरोना के खतरे को मध्य नज़र किया इलाके को सैनटाइज़
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी। रजनीश ठाकुर
मंडी शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। शहर का कोई भी वार्ड अब ऐसा नहीं रहा जहां से संक्रमण के मामले नहीं आ रहे हो। लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक मंडी शहर कोरोना संक्रमण से अछूता रहा। ऐसे में प्रशासन और लोगों ने सामाजिक दूरी और मास्क , सेनेटाईजेशन आदि के नियमों का पालन करते हुए इस संक्रमण को शहर से दूर रखा।
इस दौरान शहर को सेनेटाइज भी किया गया था। लॉकडाउन के तृत्तीय चरण के बाद मंडी शहर में इक्का-दुक्का मामले सामने आए । मगर पिछले कुछ दिनों से तो कोरोना संक्रमित मामलों की बाढ़ आ गई है। कोई भी वार्ड अब इससे अछूता नहीं रहा है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब मंडी शहर को एक बार फिर सैनेटाइज किया गया। इसके लिए जिला प्रशासन ने नगर परिषद मंडी के सहयोग से रविवार को मंडी शहर की सडक़ों, सार्वजनिक स्थलों और मोहल्ले-गलियों को सैनिटाइज करवाया। इसमें फायर ब्रिगेड की दमकलों का प्रयोग सेनेटाइजर के छिडक़ाव के लिए किया गया।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment