निजी न्यूज़ पोर्टल के मालिक पर दुष्कर्म का आरोप, न्यायालय ने भेजा 4 दिन पुलिस रिमांड पर
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा। क्राइम डेस्क
प्रदेश के जिला कांगड़ा के पालमपुर नगरी की जहां निजी सोशल मीडिया के माध्यम से चैनल ENTV Himachal चलाने वाले मालिक ने अपनी ही महिला एंकर के साथ दुष्कर्म कर डाला। तथा कई महीनों तक उसे डराता धमकता भी रहा की यदि उसने यह बात किसी को बताई तो उसके वह उसकी जान के लिए अच्छा नहीं होगा।
सूत्रों की माने तो यह पहले भी कई बार ऐसी घिनौनी हरकतें कर चुका है जिसके चलते कई बार हाथ पाव जोड़कर और माफी मांग कर बचता चला आ रहा है,, लेकिन पिछले कल युवती ने हिम्मत दिखाते हुए इसकी शिकायत पालमपुर पुलिस थाना में कर दी।
पालमपुर के डीएसपी डॉ अमित शर्मा ने बताया कि युवती ने थाना में शिकायत की है की फरवरी माह में टीवी चैनल के इस मालिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और अभी तक मुझे डराता धमकाते रहता है डीएसपी ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद युवती का मेडिकल करवा लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया गया जहां उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है और तफ्तीश जारी रहेगी।
कांगड़ा। क्राइम डेस्क
फ़ाइल फ़ोटो: पुलिस थाना पालमपुर |
प्रदेश के जिला कांगड़ा के पालमपुर नगरी की जहां निजी सोशल मीडिया के माध्यम से चैनल ENTV Himachal चलाने वाले मालिक ने अपनी ही महिला एंकर के साथ दुष्कर्म कर डाला। तथा कई महीनों तक उसे डराता धमकता भी रहा की यदि उसने यह बात किसी को बताई तो उसके वह उसकी जान के लिए अच्छा नहीं होगा।
सूत्रों की माने तो यह पहले भी कई बार ऐसी घिनौनी हरकतें कर चुका है जिसके चलते कई बार हाथ पाव जोड़कर और माफी मांग कर बचता चला आ रहा है,, लेकिन पिछले कल युवती ने हिम्मत दिखाते हुए इसकी शिकायत पालमपुर पुलिस थाना में कर दी।
पालमपुर के डीएसपी डॉ अमित शर्मा ने बताया कि युवती ने थाना में शिकायत की है की फरवरी माह में टीवी चैनल के इस मालिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और अभी तक मुझे डराता धमकाते रहता है डीएसपी ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद युवती का मेडिकल करवा लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया गया जहां उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है और तफ्तीश जारी रहेगी।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment