हिमाचल में कोरोना संक्रमण से हुई 9 लोगों कि मौत, आज 250 से ज्यादा आए नए मामले

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो

राज्य में शुक्रवार को नौ और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मंडी जिले के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जिसमें एक व्यक्ति हमीरपुर जिले के सुजानपुर का रहने वाला है और दूसरा मंडी जिला मुख्यालय के भगवाहन मोहल्ले का है। हमीरपुर निवासी मरीज को देर रात परिजनों के आग्रह पर चंडीगढ़ निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया था लेकिन चंडीगढ़ पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने दो मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों का नेरचौक में ही सरकार की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी में किया जाएगा। 


चंबा में 35 वर्षीय कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया। सिरमौर के पांवटा साहिब में 48 वर्षीय महिला की मौत हुई है। महिला चार दिन से अस्वस्थ थी। उसे बीपी व मधुमेह की दिक्कत थी। शुक्रवार सुबह महिला को सांस लेने में दिक्कत आने पर अस्पताल पहुंचाया। महिला की मौत के बाद कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में बिलासपुर के व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। वहीं शाम को सोलन के अर्की निवासी 62 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की भी मौत हो गई है। मृतक को आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। मृतक किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। रोहड़ू के 66 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की भी मौत हो गई। 

 सोलन जिले में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। कंडाघाट निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति और नालागढ़ के 62 वर्षीय बुजुर्ग की एमएमयू अस्पताल में मौत हो गई। उधर, प्रदेश में शुक्रवार को 264 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। मंडी में 57, सोलन 41, कांगड़ा 37, सिरमौर 36, शिमला में 48, कुल्लू  9, लाहौल-स्पीति 9, चंबा में 7, किन्नौर में 9, ऊना में 7, हमीरपुर में 4 मामले आए हैं। केसीसी बैंक के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज और उनकी पत्नी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शिमला जिले में संजौली, न्यू शिमला, चक्कर, छोटा शिमला, खलीनी, बियूलिया, चौड़ा मैदान, रझाणा सालग, ठियोग, रामपुर, सुन्नी, रोहड़ू, नेरवा, टिक्कर, चिढ़गांव, मतियाना, मंडी, सोलन और सिरमौर से 48 मामले आए हैं। रोहड़ू में ग्रामीण बैंक की अध्यक्ष समेत 17 मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13679 पहुंच गया है। 3976 सक्रिय मामले हैं। अब तक 9528 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को 294 और मरीज ठीक हो गए। 152 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी हैं। 

दूसरी तरफ, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के 56 वर्षीय कोरोना संक्रमित मौसेरे भाई की मौत हो गई। वह मधुमेह से पीड़ित थे। मैहतपुर क्षेत्र के रायपुर सहौड़ा के रहने वाला मृतक नंगल के एक उद्योग में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम में जाने के बाद उन्हें कुछ लक्षण दिखे, जिस पर उन्हें मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई और शुक्रवार को उनका निधन हो गया। सीएमओ डॉक्टर रमन कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

अब एयरपोर्ट पर नहीं होगी यात्रियों की कोरोना जांच 
अब एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की करोना जांच नहीं होगी। कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि अब यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से एयरपोर्ट पर की जाने वाली जांच बंद कर दी गई है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर संजय भारद्वाज ने बताया कि यह कदम सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के तहत उठाया गया है।

कोरोना पॉजिटिव कर्मियों से संवाद करेंगे शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर जल्द ही कोरोना पॉजिटिव हुए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों से ऑनलाइन संवाद करेंगे। शुक्रवार को इस बाबत उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिले के अधिकारियों को पत्र जारी कर जल्द से जल्द कोरोना पॉजिटिव कर्मियों और अधिकारियों का ब्योरा फोन नंबर सहित भेजने को कहा है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण को हराकर ठीक हो चुके कर्मियों के साथ भी संवाद किया जाएगा।

Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant





  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी