हमीरपुर: कोरोना का कहर, 7 नए संक्रमित मामले आए सामने
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
ज़िला में बुधवार को सात और लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हंै। इनमें से 6 लोग कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण पॉजीटिव हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित हुए लोगों में बड़ा क्षेत्र के गांव धंगड़ की 42 वर्षीय महिला और 16-16 वर्ष की दो लड़कियां, नादौन का 32 वर्षीय व्यक्ति, मट्टनसिद्ध का 57 वर्षीय व्यक्ति और चबूतरा क्षेत्र के गांव गुजरेड़ा की 14 वर्षीय लडक़ी शामिल है।
इनके अलावा राजस्थान से आए मनसाई क्षेत्र के गांव सदोह के 29 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रह रहे थे।
हमीरपुर।
ज़िला में बुधवार को सात और लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हंै। इनमें से 6 लोग कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण पॉजीटिव हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित हुए लोगों में बड़ा क्षेत्र के गांव धंगड़ की 42 वर्षीय महिला और 16-16 वर्ष की दो लड़कियां, नादौन का 32 वर्षीय व्यक्ति, मट्टनसिद्ध का 57 वर्षीय व्यक्ति और चबूतरा क्षेत्र के गांव गुजरेड़ा की 14 वर्षीय लडक़ी शामिल है।
इनके अलावा राजस्थान से आए मनसाई क्षेत्र के गांव सदोह के 29 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रह रहे थे।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment