कांगड़ा: अजगर ने पालतू कुत्ते को बनाया शिकार, जिंदा निगला
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा। (केशव)
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी उपमंडल के बानूए दा खुह स्थित श्मशान घाट के पास एक विशालकाय अजगर ने पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. अजगर द्वारा कुत्ते को निगलने की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया.
देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण वहाँ इकट्ठे हो गए. अजगर भारी भरकम व विशालकाय शरीर वाला था और पानी का स्रोत साथ मे लगने के कारण इसे बाहर निकालना मुश्किल था. ग्रामीणों ने जल्द ही अजगर द्वारा कुत्ते को निगलने की सूचना स्थानीय वन विभाग को दी.
मौके पर पहुंचे वन खण्ड अधिकारी भड़ोली भूपेंद्र, गार्ड पंकज व विनोद ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर के मुँह मृत क्षत विक्षित कुत्ते को छुड़ाया. वन विभाग कर्मियों ने अजगर को एक बड़े बोरे में डाला और वहां से निकल गए.
अजगर को वन विभाग द्वारा पकड़ने के बाद यहां ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली. अधिकारियों ने कहा कि अजगर को 10 से 15 किलोमीटर दूर आबादी रहित घने जंगल मे छोड़ा गया है.
गांव में फैली सनसनी
अजगर द्वारा कुत्ते को निगलने के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल पैदा हो गया था. ग्रामीणों ने इस सारे घटनाक्रम का वीडियो भी फेसबुक सहित अन्य सोशल साइटों पर वायरल कर दिया. थाना ज्वालाजी से भी एक टीम थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में एएसआई बलदेव राज शर्मा, एएसआइ विपन व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची थी.
नादौन के मामले को देखते हुए किसी ने नही लिया एक्शन
दरअसल, बीते दिनों फेसबुक सहित अन्य सोशल साइटों पर हमीरपुर जिला के नादौन में अजगर को गोली मारने के वायरल वीडियो के बाद उक्त व्यक्ति के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. यह मामला ध्यान में होने के कारण यहां किसी भी ग्रामीण ने अजगर पर प्रहार नहीं किया.
ज्वालामुखी के आरओ शशिपाल ने बताया उक्त इलाके में अजगर द्वारा कुत्ते को निगलने की सूचना के बाद विभाग के अधिकारी व वन रक्षक मौके पर गए थे. अजगर को आबादी से दूर घने जंगल में छोड़ा गया है.
कांगड़ा। (केशव)
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी उपमंडल के बानूए दा खुह स्थित श्मशान घाट के पास एक विशालकाय अजगर ने पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. अजगर द्वारा कुत्ते को निगलने की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया.
देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण वहाँ इकट्ठे हो गए. अजगर भारी भरकम व विशालकाय शरीर वाला था और पानी का स्रोत साथ मे लगने के कारण इसे बाहर निकालना मुश्किल था. ग्रामीणों ने जल्द ही अजगर द्वारा कुत्ते को निगलने की सूचना स्थानीय वन विभाग को दी.
मौके पर पहुंचे वन खण्ड अधिकारी भड़ोली भूपेंद्र, गार्ड पंकज व विनोद ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर के मुँह मृत क्षत विक्षित कुत्ते को छुड़ाया. वन विभाग कर्मियों ने अजगर को एक बड़े बोरे में डाला और वहां से निकल गए.
अजगर को वन विभाग द्वारा पकड़ने के बाद यहां ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली. अधिकारियों ने कहा कि अजगर को 10 से 15 किलोमीटर दूर आबादी रहित घने जंगल मे छोड़ा गया है.
गांव में फैली सनसनी
अजगर द्वारा कुत्ते को निगलने के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल पैदा हो गया था. ग्रामीणों ने इस सारे घटनाक्रम का वीडियो भी फेसबुक सहित अन्य सोशल साइटों पर वायरल कर दिया. थाना ज्वालाजी से भी एक टीम थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में एएसआई बलदेव राज शर्मा, एएसआइ विपन व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची थी.
नादौन के मामले को देखते हुए किसी ने नही लिया एक्शन
दरअसल, बीते दिनों फेसबुक सहित अन्य सोशल साइटों पर हमीरपुर जिला के नादौन में अजगर को गोली मारने के वायरल वीडियो के बाद उक्त व्यक्ति के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. यह मामला ध्यान में होने के कारण यहां किसी भी ग्रामीण ने अजगर पर प्रहार नहीं किया.
ज्वालामुखी के आरओ शशिपाल ने बताया उक्त इलाके में अजगर द्वारा कुत्ते को निगलने की सूचना के बाद विभाग के अधिकारी व वन रक्षक मौके पर गए थे. अजगर को आबादी से दूर घने जंगल में छोड़ा गया है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment