21 सितम्बर से स्कूल खुलने कि तैयारी, स्कूल प्रशासन ने किया Sanitise
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। नेटवर्क
राज्य में 21 सितंबर से स्कूल खोलने के लिए शनिवार को प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। प्रिंसिपलों की देखरेख में सैनिटाइजेशन करवाई गई। थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर ट्रायल हुए। 50 फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को रोजाना स्कूल और कॉलेजों में बुलाने के लिए रोस्टर भी तैयार किए गए। सोमवार को स्कूल-कॉलेज बुलाए जाने वाले शिक्षकों को सूचित कर दिया गया है। सरकारी, निजी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों सहित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में 21 सितंबर से शिक्षकों को बुलाने को मंजूरी दी गई है।
उधर, मंत्रिमंडल से हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने शिक्षकों-गैर शिक्षकों को स्कूल बुलाने और नौवीं से जमा दो कक्षा तक विद्यार्थियों को अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ गाइडेंस लेने को स्कूल आने की मंजूरी बाबत लिखित आदेश जारी किए।
कंटेनमेंट जोन में आने वाले स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग से जारी आदेशों में स्पष्ट किया है कि पहली से जमा दो कक्षा और कॉलेजों में 21 सितंबर से 50 फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को रोजाना आना होगा। शेष 50 फीसदी शिक्षक और गैर शिक्षक अगले दिन स्कूलों और कॉलेजों में बुलाए जाएंगे। शिक्षकों को बुलाने के लिए स्कूल प्रभारियों को रोस्टर बनाने के निर्देश भी दिए गए। नौवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को अभिभावकों से सहमति पत्र लाने के बाद ही स्कूल में प्रवेश देने को कहा गया है। स्कूल खोलने के साथ इसके लिए जारी एसओपी का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
शिक्षा सचिव ने बताया कि स्कूल और कॉलेजों में थर्मल स्क्रीनिंग के लिए उपकरण लेने के लिए बीते दिनों ही पैसा जारी कर दिया गया था। अधिकांश जगह इसकी खरीद हो चुकी है।30 सितंबर तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। स्कूलों में कक्षाएं लगाकर बच्चों को पढ़ाया नहीं जाएगा। स्कूल-कॉलेजों में आने वाले शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई की मॉनीटरिंग करेंगे। जो विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई से नहीं जुड़े हैं, उन्हें नोट्स देने का काम भी शिक्षक करेंगे।
शिमला। नेटवर्क
राज्य में 21 सितंबर से स्कूल खोलने के लिए शनिवार को प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। प्रिंसिपलों की देखरेख में सैनिटाइजेशन करवाई गई। थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर ट्रायल हुए। 50 फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को रोजाना स्कूल और कॉलेजों में बुलाने के लिए रोस्टर भी तैयार किए गए। सोमवार को स्कूल-कॉलेज बुलाए जाने वाले शिक्षकों को सूचित कर दिया गया है। सरकारी, निजी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों सहित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में 21 सितंबर से शिक्षकों को बुलाने को मंजूरी दी गई है।
उधर, मंत्रिमंडल से हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने शिक्षकों-गैर शिक्षकों को स्कूल बुलाने और नौवीं से जमा दो कक्षा तक विद्यार्थियों को अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ गाइडेंस लेने को स्कूल आने की मंजूरी बाबत लिखित आदेश जारी किए।
कंटेनमेंट जोन में आने वाले स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग से जारी आदेशों में स्पष्ट किया है कि पहली से जमा दो कक्षा और कॉलेजों में 21 सितंबर से 50 फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को रोजाना आना होगा। शेष 50 फीसदी शिक्षक और गैर शिक्षक अगले दिन स्कूलों और कॉलेजों में बुलाए जाएंगे। शिक्षकों को बुलाने के लिए स्कूल प्रभारियों को रोस्टर बनाने के निर्देश भी दिए गए। नौवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को अभिभावकों से सहमति पत्र लाने के बाद ही स्कूल में प्रवेश देने को कहा गया है। स्कूल खोलने के साथ इसके लिए जारी एसओपी का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
शिक्षा सचिव ने बताया कि स्कूल और कॉलेजों में थर्मल स्क्रीनिंग के लिए उपकरण लेने के लिए बीते दिनों ही पैसा जारी कर दिया गया था। अधिकांश जगह इसकी खरीद हो चुकी है।30 सितंबर तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। स्कूलों में कक्षाएं लगाकर बच्चों को पढ़ाया नहीं जाएगा। स्कूल-कॉलेजों में आने वाले शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई की मॉनीटरिंग करेंगे। जो विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई से नहीं जुड़े हैं, उन्हें नोट्स देने का काम भी शिक्षक करेंगे।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment