बिलासपुर: कोरोना संक्रमित मरीज़ कि हुई 39 वर्षीय व्यक्ति कि मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
बिलासपुर। विशाल शर्मा
बिलासपुर जिला में कोरोना संक्रमण के कारण पहली मौत दर्ज की गई। शुक्रवार को स्वारघाट उपमंडल की री पंचायत के गारा गांव के 39 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई है। हालांकि उक्त व्यक्ति पहले से अन्य बीमारियों से ग्रस्त था और पंजाब के किसी अस्पताल से दवाइयां भी ले रहा था। सीएमओ बिलासपुर प्रकाश दरोच ने बताया कि उक्त व्यक्ति खांसी की समस्या के बाद वीरवार को पीएचसी स्वाहण में जांच के लिए आया था, जहां उसका कोरोना सैंपल लिया गया था। इसके बाद उसे घर में आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया था लेकिन वीरवार देर रात को उसकी घर पर मौत हो गई।
संबंधित व्यक्ति का कोरोना सैंपल लिया गया था, जिस कारण सूचना मिलते ही स्वारघाट प्रशासन की ओर से एसडीएम सुभाष गौतम स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित मृतक के घर पहुंच गए तथा कोरोना की रिपोर्ट आने का इंतजार किया गया। शुक्रवार दोपहर को आई उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली, जिसके बाद एसडीएम सुभाष गौतम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम व राजस्व विभाग के कर्मचारियों तथा पुलिस प्रशासन के साथ शव को पंजाब के किरतपुर के एक श्मशानघाट में दाह संस्कार के लिए भेजा, जहां पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परिजनों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति चंडीगढ़ में किसी निजी क्षेत्र में काम करता था लेकिन लॉकडाऊन के दौरान घर पर आ गया था और उसके बाद दोबारा नौकरी पर नहीं गया। एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि मृतक के परिजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया है तथा उसके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।
बिलासपुर। विशाल शर्मा
बिलासपुर जिला में कोरोना संक्रमण के कारण पहली मौत दर्ज की गई। शुक्रवार को स्वारघाट उपमंडल की री पंचायत के गारा गांव के 39 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई है। हालांकि उक्त व्यक्ति पहले से अन्य बीमारियों से ग्रस्त था और पंजाब के किसी अस्पताल से दवाइयां भी ले रहा था। सीएमओ बिलासपुर प्रकाश दरोच ने बताया कि उक्त व्यक्ति खांसी की समस्या के बाद वीरवार को पीएचसी स्वाहण में जांच के लिए आया था, जहां उसका कोरोना सैंपल लिया गया था। इसके बाद उसे घर में आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया था लेकिन वीरवार देर रात को उसकी घर पर मौत हो गई।
संबंधित व्यक्ति का कोरोना सैंपल लिया गया था, जिस कारण सूचना मिलते ही स्वारघाट प्रशासन की ओर से एसडीएम सुभाष गौतम स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित मृतक के घर पहुंच गए तथा कोरोना की रिपोर्ट आने का इंतजार किया गया। शुक्रवार दोपहर को आई उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली, जिसके बाद एसडीएम सुभाष गौतम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम व राजस्व विभाग के कर्मचारियों तथा पुलिस प्रशासन के साथ शव को पंजाब के किरतपुर के एक श्मशानघाट में दाह संस्कार के लिए भेजा, जहां पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परिजनों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति चंडीगढ़ में किसी निजी क्षेत्र में काम करता था लेकिन लॉकडाऊन के दौरान घर पर आ गया था और उसके बाद दोबारा नौकरी पर नहीं गया। एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि मृतक के परिजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया है तथा उसके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।
Comments
Post a Comment