सिरमौर: ज़िला में कोविड के आमने आए 15 ने मामले
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सिरमौर। अमित कुमार
बुधवार को जिला में 15 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार आज कुल 252 सैंपल (219 नए व 33 फॉलोअप) जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 90 नए और 23 फोलोअप सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव रही जबकि 15 नए और 3 फोलोअप सैंपल की पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा 114 नए और 7 फॉलोअप सैंपल जांच प्रक्रिया में हैं।
पॉजिटिव पाए गए 15 नए मामलों में नागेथा पांवटा साहिब से 40 वर्षीय पुरुष, टपरा शिलाई के 49 वर्षीय पुरुष,नया बाजार नाहन से 48 वर्षीय पुरुष, अमरपुर मोहल्ला नाहन से 28 वर्षीय पुरुष व 23 वर्षीय महिला, एचपीएसईबी कालोनी शक्तिनगर से 52 वर्षीय पुरुष, गांव धादस कांडो का 70 वर्षीय पुरुष, कोलर पांवटा साहिब से 22 वर्षीय पुरुष, शमशेरपुर पांवटा साहिब से 52 वर्षीय पुरुष, सूर्या कॉलोनी पांवटा साहिब से 49 वर्षीय महिला, भटियार शिलाई की 23 वर्षीय महिला व 24 वर्षीय पुरुष, सराहन पच्छाद से 31 वर्षीय पुरुष, बरोग बनेरी ददाहू से 55 वर्षीय पुरुष और पातलियों मालवा पांवटा साहिब से 37 वर्षीय पुरुष शामिल है। वहीं आज ठीक हुए 23 लोगों में 12 से 57 वर्ष के 14 पुरुष और 27 से 72 वर्ष की 9 महिलाएं शामिल हैं।
सिरमौर। अमित कुमार
बुधवार को जिला में 15 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार आज कुल 252 सैंपल (219 नए व 33 फॉलोअप) जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 90 नए और 23 फोलोअप सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव रही जबकि 15 नए और 3 फोलोअप सैंपल की पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा 114 नए और 7 फॉलोअप सैंपल जांच प्रक्रिया में हैं।
पॉजिटिव पाए गए 15 नए मामलों में नागेथा पांवटा साहिब से 40 वर्षीय पुरुष, टपरा शिलाई के 49 वर्षीय पुरुष,नया बाजार नाहन से 48 वर्षीय पुरुष, अमरपुर मोहल्ला नाहन से 28 वर्षीय पुरुष व 23 वर्षीय महिला, एचपीएसईबी कालोनी शक्तिनगर से 52 वर्षीय पुरुष, गांव धादस कांडो का 70 वर्षीय पुरुष, कोलर पांवटा साहिब से 22 वर्षीय पुरुष, शमशेरपुर पांवटा साहिब से 52 वर्षीय पुरुष, सूर्या कॉलोनी पांवटा साहिब से 49 वर्षीय महिला, भटियार शिलाई की 23 वर्षीय महिला व 24 वर्षीय पुरुष, सराहन पच्छाद से 31 वर्षीय पुरुष, बरोग बनेरी ददाहू से 55 वर्षीय पुरुष और पातलियों मालवा पांवटा साहिब से 37 वर्षीय पुरुष शामिल है। वहीं आज ठीक हुए 23 लोगों में 12 से 57 वर्ष के 14 पुरुष और 27 से 72 वर्ष की 9 महिलाएं शामिल हैं।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment