ऊना: एक कार कि 2 ट्रक के साथ ज़बरदस्त टक्कर
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ऊना। जतिन कुमार
ऊना में बुधवार सुबह आइएसबीटी के पास भयंकर सड़क हादसा पेश आया। हादसे में एक कार ट्रक और टिप्पर की चपेट में आकर चकनाचूर हो गई। हादसे में कार सवार 5 लोग बाल-बाल बचे। गनीमत रही की कोई भी ट्रक के नीचे नहीं आया नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक खराब ट्रक HP 24C-6399 सड़क के किनारे पांच दिन से खड़ा था और उसकी मरम्मत की जा रही थी। इस कारण मार्ग संकरा था और एक तरफ से कार चालक खराब ट्रक के पास से निकलने लगा। तभी पीछे से तेज गति से आए टिप्पर HP 72B-8515 ने कार को टक्कर मार दी। एक तरफ टिप्पर और दूसरी तरफ ट्रक के बीच कार दोनों ओर से बुरी तरह फंस गई। टिप्पर की टक्कर से कार को काफी नुकसान पहुंचा है लेकिन कार सवार सभी 5 लोग सुरक्षित हैं ।
जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। उधर, लोगों में भारी रोष है कि खराब ट्रक पांच दिन से वहां खड़ा है पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment