ऊना: महिला कि हुई संधिग्ध परिस्थितियों में मौत, CRPC 174 के तहत मामला दर्ज
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ऊना। जतिन कुमार
हिमाचल प्रदेश के ज़िला ऊना के अम्ब क्षेत्र के तहत सपौरी के समीप गांव नौन में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गत सायं एक 32 वर्षीय महिला की घर पर तबीयत बिगड़ गई, जिस पर उसे सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वारिसों के सुपुर्द कर दिया है।
उधर, महिला के मायके वालों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी गई जबकि पुलिस ने मायके वालों को आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम के तहत उसका बिसरा प्रिजर्व करके जांच के लिए आगे भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर पुलिस उचित कार्रवाई अमल में लाएगी। डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है कि पुलिस इस मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment